मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी डीजल कार को नहीं बनाने का फैसला किया है. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा था, 'ऊंची लागत की वजह से छोटी गाड़ियों के लिए नए एमिशन नॅार्म्स के हिसाब से डीजल इंजन डेवलेप करना फायदेमंद नहीं होगी, क्योंकि उससे गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे और उनकी डिमांड कम रहेगी.'
बता दें कि इससे पहले मारुति ने घोषणा की थी कि वो अब वो अप्रैल 2020 से डीजल गाड़ियों की ब्रिक्री बंद कर देगा. मारुति सुजुकी ने कहा था कि वह BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल गाड़ियों की बिक्री बंद करने का कदम उठाएगी, क्योंकि नए रेग्युलेशंस के हिसाब से डीजल इंजन को अपग्रेड करने में मोटी रकम खर्च होगी.
मारुति सुजुकी कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है, 'पहली अप्रैल 2020 से मारुति के 1500 सीसी से कम क्षमता वाले डीजल इंजन की कारों की बिक्री बंद कर देगी. अगर ग्राहकों में ऐसी कारों की मांग बरकरार रहती है तभी उसका उत्पादन किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Maruti Alto का नया अवतार लॉन्च, BS-6 इंजन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम समेत हैं कई खूबियां
भार्गव के मुताबिक, 'कंपनी ने यह फैसला अगले साल लागू होने वाले उत्सर्जन के बीएस - 6 मानक की वजह से लिया है. उनका यह भी कहना है कि देश में बीएस - 6 के लागू होने से डीजल इंजन वाली कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी.'
Source : News Nation Bureau