इन 5 SUV की हमेशा ही रहती है भारतीय सड़कों पर धूम, फटाफट करें लिस्ट चेक

5 Best SUV Of India: आज आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं. पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनियां जैसे मारुति, टाटा, हुंडई कंपनियां अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन एसयूवी का ऑप्शन देते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
5 Best SUV Of India

5 Best SUV Of India ( Photo Credit : File Photo)

5 Best SUV Of India: एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी का बोलबाला बाजार में पिछले कुछ सालों से तेज रहा है. ना सिर्फ इनकी बेहतरीन लुक्स ग्राहकों को लुभाती है बल्कि इनके फीचर्स भी दमदार होते हैं. एक अच्छी एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये खबर पढ़नी चाहिए. आज आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं. पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनियां जैसे मारुति, टाटा, हुंडई कंपनियां अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन एसयूवी का ऑप्शन देते हैं. पावरफुल माइलेज के साथ इन कंपनियों की एसयूवी गाड़ियों को भारतीय सड़कों पर दौड़ाने के लिए बेस्ट माना जाता है. आइए जानते हैं इन पांच बेस्ट एसयूवी के बारे में:

Advertisment

Tata Nexon
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन मॉडल को सेफ्टी फीचर में Global NCAP से 5 स्टार रेंटिग मिली है. टाटा मोटर्स की इस कार के सेफ्टी फीचर्स इसका प्लस पॉइंट हैं. टाटा की इस कार को लोकप्रिय कारों में शामिल किया जाता है. टाटा मोटर्स ने पिछले साल टाटा नेक्सॉन मॉडल की 8,683 कारों को बेचा था, वहीं इस साल 65% बिक्री में इजाफे के बाद टाटा नेक्सॉन टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में नंबर 1 पर है. 

यह भी पढ़ेंः Kia India की seltos और sonet नए अवतार में बनाएगी दीवाना

Maruti Vitara Brezza
मारुति सुजुकी की कारों को भारत में हमेशा से ही खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा का नाम लोकप्रिय कारों में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2022 में 10,532 एसयूवी विटारा ब्रेज़ा बिकने का आंकड़ा सामने आया था. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना भी 10% अधिक था. 

Hyundai Creta

हुंडई के मॉडल हुंडई क्रेटा की ब्रिकी पिछले महीने काफी अच्छी रही थी. यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. कंपनी ने मार्च 2022 में 10,526 हुंडई क्रेटा को बेच एक नया रिकॉर्ड बनाया था. 2015 में लॉन्च हुई इस एसयूवी को भारतीय ग्राहक खूब पंसद करते हैं. हालांकि इस साल कंपनी की कार की ब्रिकी में कुछ कमी आई थी. इसी कड़ी में माना जा रहा है कि कंपनी जल्द नए वैरिएंट को ला, दर्शकों को फिर लुभाने का प्रयास कर सकती है. 

Tata Punch
टाटा मोटर्स की ही दूसरी एसयूवी कार टाटा पंच की मार्च 2022 में धूम रही थी. कंपनी ने पंच की 10,526 इकाइयां बेची हैं. टाटा पंच को भारतीय ग्राहकों द्वारा हमेशा ही पसंद किया जाता है. यह टाटा की एक बेस्ट एसयूवी मॉडल है.

Hyundai Venue
हुंडई के मॉडल हुंडई वेन्यू ने मार्च 2022 में कॉम्पैक्ट-एसयूवी की 9,220 इकाइयां बेची थी. हुंडई वेन्यू को भारतीय ग्राहकों द्वार हमेशा से पसंद किया जाता रहा है. हालांकि इस बार हुंडई की इस कार की बिक्री में इस बार 14% गिरावट कई अन्य कारणों से रही थी. 

HIGHLIGHTS

  • Hyundai Creta पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी
  • TATA Nexon को सेफ्टी फीचर में Global NCAP से 5 स्टार रेंटिग मिली है
Hyundai New Car latest cars Tata Motors News new maruti suzuki Cars Price suv cars
      
Advertisment