/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/26/grand-vitara-68.jpg)
2022 Maruti Suzuki Grand Vitara( Photo Credit : Social Media)
2022 Maruti Suzuki Grand Vitara: वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी मच अवेटेड कार को आखिरकार पेश कर ही दिया. मारुति ने आज ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया गया. कीमत की बात करें तो कार को 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है. कार को शानदार लुक और नए एडवांस फीचर्स के साथ लाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार मारुति की नई हाइब्रिड एसयूवी कार एक इंटेलिजेंट कार है. कार के बारे में दावा किया जा रहा कि लिथियम आयन बैटरी खुद चार्ज होती है. इसके अलावा कार को भारतीय सड़कों पर दौड़ाने के अनुरूप ढ़ाला गया है.
कार का करना होगा लेकिन अभी लंबा इंतजार
मारुति की न्यूली लॉन्च कार को पेश तो कर दिया गया है लेकिन ग्राहकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. कार की प्री-वेंटिग अभी पांच महीनों के लटक गई है. दरअसल कंपनी कार की प्री- बुकिंग शुरू कर चुकी है लेकिन बुकिंग के लिए ग्राहकों की लंबी कतार ने इसे महीनों की वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है. कंपनी का कार को लेकर दावा है कि ये कार भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार होगी. कार को दो इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है. 1 लीटर तेल की खपत में कार करीब 27 किलोमीटर की रेंज कवर कर सकेगी.
ये भी पढ़ेंः पेश हो रही टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, ऐसे होंगे फीचर्स
कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नई मारुति सुजुकी विटारा में बढ़िया आरामदायक वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर और 7 इंज का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है. कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1462 CC का इंजन दिया गया है. बता दें कंपनी ग्राहकों को कार की बुकिंग का ऑफर 21000 रुपये के टोकन अमाउंट से ऑफर कर रही है. मारुति सुजुकी विटारा की लॉन्चिंग से पहले ही 55 हजार यूनिट की बुकिंग हो चुकी है.