कम बजट में प्रीमियम कार! बिल्कुल मिलेगी... दरअसल भारत में लगातार बढ़ते कारों के शौक को देखते हुए, अब ऑटोमोबाइल कंपनियां काफी किफायती दामों में बेहतरीन कारों की पेशकश कर रही हैं. यानि की अब अगर बजट कम भी हो, तो भी नो वरी... एक अच्छी परफॉर्मेंस, शानदार ऑटो ट्रांसमिशन और प्रीमियम सेगमेंट वाली कार खरीदना अब आपके लिए बेहद आसान है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं, कुछ ऐसे न्यू लॉन्च कार मॅाडल, जो न सिर्फ बजट फ्रेंडली होंगी, बल्कि हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी वैरायटी में भी उपलब्ध होंगी. खास बात ये है कि ये सभी कारें महज 10 लाख रुपये बजट के इर्द-गिर्द ही हैं... तो फिर चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं...
New-Gen Maruti Suzuki Swift and Dzire
मारुति... भारत ऑटोमोबाइल बाजार के लिए एक जाना पहचाना नाम है. मारुति की स्विफ्ट और स्विफ्ट डिज़ायर आपको सड़कों पर बड़ी तादात में नजर आ ही जाएगी. ऐसे में मारुति जल्दी ही अपने ग्रहाकों के लिए ऑल न्यू डिजाइन के साथ स्विफ्ट और स्विफ्ट डिज़ायर लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि अगले साल यानि साल 2024, इस कार के लिए लॉन्चिंग ईयर होगा. अबतक की जानकारी के मुताबिक न्यू लॉन्च होने वाली कार के डिजाइन में आकर्षक बदलाव किए गए हैं, साथ ही कार के अंदर भी कई सारे फीचर्स ऐड किए गए हैं. जान लें कि इस बार ये कार 35 kmpl की दक्षता वाला नए 1.2 लीटर स्ट्रिंग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हो रही हैं. हालांकि इतने सारे कमाल फीचर्स के ऐड होने से कार की कीमत में थोड़ा इजाफा दर्ज किया जा सकता है, ऐसे में इसके लिए भी तैयार रहें.
/newsnation/media/post_attachments/709bc0abf7f83546125cbf5690376a1f25a47137ef752bdc890fc378da334e19.jpg)
Tata Tiago EV
आजकल पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने सबकी जेब का हिसाब-किताब बिगाड़ दिया है, ऐसे में इलेक्ट्रिक कारें एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है, वो भी अगर कम बजट में मिल जाए, तो क्या ही कहने. इसलिए पेश है टाटा मोटर्स की Tiago EV कमाल के फीचर्स के साथ धमाल मचाने वाली गाड़ी. Tiago EV टाटा मोटर्स की अबतक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी स्टार्टिंग प्राइज है 8.69 लाख रुपये, वहीं इसकी एक्स-शोरूम प्राइज है 11.99 लाख रुपये. Tiago EV दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, पहला 19.2 kWh यूनिट की, जो आपको देगा 250 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज और दूसरा 24 kWh यूनिट, जिससे मिलेगी 315 किलोमीटर की परफेक्ट रेंज.
/newsnation/media/post_attachments/0c5783fbe0f2baf1515721aa11a60add3f9659cc2da930e4aac43fa44df50fb4.jpg)
Citroen eC3
भारतीय बाजार में कदम जमा रही Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार पसंद करने वालों की पहली पसंद हो सकती है. फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने अपनी इस कार में कम दाम के बावजूद हर बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है. बता दें कि Citroen eC3 में 29.2 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 320 किलोमीटर की रेंज देती है. बता दें कि बैटरी को 15 एम्पीयर के प्लग से 10 से 100 फीसदी चार्ज होने में 10.30 घंटे तक का वक्त लगेगा, जबकि डीसी फास्ट चार्जिंग के जरिए ये सिर्फ 57 मिनट में 10 से 100 फीसदी चार्ज हो जाएगी.
/newsnation/media/post_attachments/2bb5dad05017c1d95be1766b63e3b64ea620449d1a386e9d469bb5358e1db223.jpg)
Tata Tigor EV
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ये एक और पेशकश आपके बजट में सटीक बैठ सकती है. Tata Tigor EV अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ड्राइविंग रेंज और प्रीमियम फीचर्स के साथ बाजार में उतरी है. बता दें कि Tata Tigor EV में 26 kWh की बैटरी मौजूद है, जो 315 किलोमीटर की रेंज देती है.
/newsnation/media/post_attachments/4a674506b01d3f20b6396c94131aa8a4672fda6d1f35614d805ab060ebff4a8c.jpg)
Tata Nexon EV Prime
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्रेज के बीच, टाटा मोटर्स की एक और गाड़ी Tata Nexon EV ने ग्राहकों के बीच धमाल मचा रखा है. Nexon EV आपके कार के शौक को बखूबी पूरा करेगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में मल्टी-मोड रीजेन, क्रूज़ कंट्रोल और iTPMS जैसी कुछ नई सुविधाए हैं. साथ ही 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ 312 किलोमीटर की रेंज देती है. हालांकि बता दें कि इसके कीमत हमारे 10 लाख के बजट से थोड़ी ज्यादा है.
/newsnation/media/post_attachments/3e9c6ba778358ec5ed554de0c23e01995e71e2c1d7045700af45046a243e7953.jpg)
Source : News Nation Bureau