Advertisment

यामाहा की 1.45 लाख रुपये वाली बाइक लॉन्च, जगुआर लैंड रोवर की बिक्री घटी

टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री नवंबर में 3.4 प्रतिशत घटकर 46,542 इकाई रह गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
यामाहा की 1.45 लाख रुपये वाली बाइक लॉन्च, जगुआर लैंड रोवर की बिक्री घटी

यामाहा की 1.45 लाख वाली बाइक लॉन्च, जगुआर लैंड रोवर की बिक्री घटी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor-IYM) ने भारत चरण छह (BS-6) अनुकूल मोटरसाइकिल वाईजेडएफ-आर15 (Yamaha YZF-R15) का संस्करण 3.0 उतारा है. इस बाइक की दिल्ली शोरूम में कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है. आईवाईएम ने बयान में कहा कि 155 सीसी की यह मोटरसाइकिल दिसंबर के तीसरे सप्ताह से देश में कंपनी की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. वाईजेडएफ-आर15 संस्करण 3.0 से पहले कंपनी इस साल नवंबर में बीएस छह अनुकूल मोटरसाइकिलें ....एफजेड एफआई (149 सीसी) और एफजेडएस एफआई (149 सीसी) उतार चुकी है. यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध होगी. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.45 लाख से 1.47 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: भारत से सोया खली एक्सपोर्ट नवंबर के दौरान 85 फीसदी लुढ़का

नई मोटरसाइकिल में साइड स्टैंड इंजन कट-आफ स्विच, ड्यूल हॉर्न और पीछे रेडियल ट्यूबलेस टायर की खूबियां हैं. यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, ‘‘बीएस छह इंजन के साथ नया वाईजेडएफ-आर15 संस्करण 3.0 भारत में संबंधित श्रेणी में काफी रोमांच पैदा करेगा.

यह भी पढ़ें: गोल्ड-सिल्वर रेश्यो (Gold Silver Ratio) क्या है, आइये इसे आसान भाषा में समझें

जगुआर लैंड रोवर की बिक्री नवंबर में 3.4 प्रतिशत घटी
टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री नवंबर में 3.4 प्रतिशत घटकर 46,542 इकाई रह गई है. टाटा मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है. समीक्षाधीन महीने में जगुआर ब्रांड की बिक्री 23.1 प्रतिशत घटकर 11,464 इकाई रह गई. वहीं लैंडरोवर की बिक्री 5.5 प्रतिशत बढ़कर 35,078 इकाई पर पहुंच गई. जेएलआर के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी फेलिक्स ब्राटिगम ने कहा कि वैश्विक वाहन बाजार में सुस्ती के बावजूद अमेरिका और चीन के बाजारों में हमारी बिक्री बढ़ी है.

Source : Bhasha

Car Bike News Tata Motors Yamaha BS6 jaguar land rover
Advertisment
Advertisment
Advertisment