logo-image

TVS की इस बाइक से मिलता है 110 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज

टीवीएस मोटर्स (TVS Motor) की 110cc इंजन वाली नई BS6 Sport ने सबसे ज्यादा माइलेज हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है. इस सेगमेंट में टीवीएस स्पोर्ट की किन बाइक के साथ मुकाबला है आइए जानने की कोशिश करते हैं.

Updated on: 24 Nov 2020, 11:16 AM

नई दिल्ली :

भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के लिए बाइक लवर्स में काफी क्रेज देखा जाता है. शायद यही वजह है कि कंपनियां ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को समय-समय पर नई तकनीक के साथ लॉन्च करती रहती हैं. टीवीएस मोटर्स (TVS Motor) की 110cc इंजन वाली नई BS6 Sport ने सबसे ज्यादा माइलेज हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है. इस सेगमेंट में टीवीएस स्पोर्ट की किन बाइक के साथ मुकाबला है आइए जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती है मर्सिडीज बेंज मैबेक, जानिए क्या होगी कीमत

TVS Sport BS6
TVS Sport BS6 इंजन में हेडलाइट के साथ DRL की सुविधा दी गई है. टीवीएस स्पोर्ट 1097cc का इंजन है जिससे 6.1KW पावर और 8.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है. इसके अलावा इस बाइक में 4 स्पीड गियर दिया गया है. साथ ही इस बाइक का इंजन ET-Fi तकनीक से लैस है. यही वजह है कि यह बाइक 15 फीसदी से अधिक माइलेज देती है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अनुसार टीवीएस स्पोर्ट बीएस6 बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TVS Sport 1 लीटर में 110.12  किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. इसके किक स्टार्ट मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 54,850 रुपये और सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 61,525 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें: अपडेटेड मॉडल्स के साथ मार्केट में आ रही न्यू फॉर्च्यूनर, जानें फीचर्स

Bajaj CT110
बजाज ऑटो की CT110 110cc सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. जानकारी के मुताबिक बजाज सीटी110 दो वैरिएंट में उपलब्ध है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 46,413 रुपये और 50 771 रुपये है. इस बाइक में 115.45 cc का इंजन है जिससे 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. 

यह भी पढ़ें: नई Hyundai i20 को जबर्दस्त रिस्पॉन्स, 20 दिन के भीतर हुई 20 हजार बुकिंग

Hero Passion Pro
Passion Pro 110cc इंजन सेगमेंट में एक बेहतरीन बाइक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो पैशन प्रो ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में उपलब्ध है. दिल्ली में एक्स शोरूम ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये है. इस बाइक में BS6 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है. इस बाइक से 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है.