तगड़ी हेडलाइट.. स्पोर्टी इंडिकेटर्स.. जल्द आ रही New TVS Electric Scooter

टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द आ रही है. कंपनी ने टीजर लॉन्च कर दिया है, जिसमें इस नए स्कूटर की एक झलक दिखाई गई है...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
e-scooter

e-scooter( Photo Credit : news nation)

आ रहा टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! ऑटो जगत से बड़ी खबर है. इस महीने के आखिर तक मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश हो सकता है. दरअसल मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने एक हालिया टीजर जारी किया है, जिसमें इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन और पेशकश को लेकर जानकारी दी गई है. बता दें कि टीजर जारी होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है, लोग इसके डिजाइन को फिलहाल काफी पसंद कर रहे हैं... 

Advertisment

ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो, टीवीएस का ये नया स्कूटर क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकता है, जिसे पहली बार साल 2018 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. हालांकि इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहना अभी मुश्किल है. बता दें कि कंपनी द्वारा जारी इस 26 सेकंड के टीजर में स्कूटर के एप्रन, हेडलाइट और इंडिकेटर्स सहित फ्रंट फेसिया के डिजाइन की एक झलक पेश की गई है, जो लुक्स में काफी स्पोर्टी नजर आ रही है. 

ये हो सकते हैं फीचर्स?

खौसतौर पर टीजर में इसकी वर्टिकल हेडलाइट, हूबहू क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट से मिलती जुलती है. अगर वाकई में ये क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट पर आधिरित हुई, तो क्या इसमें क्रेओन की तरह ही स्पोर्टी डिज़ाइन, 11.76kW इलेक्ट्रिक मोटर, और महज 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता दी जाएगी, या फिर इससे ज्यादा की उम्मीद भी की जा सकती है? इसका खुलासा शायद लॉन्च के बाद हो पाएगा. वैसे बता दें कि टीजर के आखिरी कुछ सेकंड्स में 23 अगस्त 2023 की तारीख और दुबई की लोकेशन का जिक्र किया गया है, जो इन न्यू स्कूटर की लॉन्च डेट समझ आ रही है. टीजर को देखिए...

कौन है टक्कर में?

फिलहला तक जारी टीजर के आधार पर जितना कुछ समझ आया है, ये एक स्पोर्ट लुक्स और अग्रेसिव मॉडल वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर होने जा रही है. साथ ही कंपनी इसकी परफॉर्मेंस सहित अन्य चीजों पर जरूर ध्यान देगी, ऐसे में इसका मार्केट में मुकाबाला Ather 450X, ओला S1 प्रो और हीरो वीडा वी 1 जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों से हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

tvs electric scooter tvs creon specification TVS teases upcoming electric scooter Creon likely to be launched on August 23 tvs creon teaser TVS teases upcoming electric scooter Creo Upcoming TVS Electric Scooter
      
Advertisment