New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/03/tvs-motors-66.jpg)
टीवीएस के लिए दिसंबर का महीना लाया खुशी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री दिसंबर 2020 में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 2,72,084 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिसंबर 2019 में दोपहिया और तिपहिया कंपनी ने 2,31,571 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि दिसंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 2,58,239 इकाई पर पहुंच गई. दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 2,15,619 इकाई रहा था.
Advertisment
घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,76,912 इकाई पर पहुंच गई. दिसंबर 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,244 दोपहिया बेचे थे. समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़कर 94,269 इकाई रहा. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 73,512 वाहनों का निर्यात किया था.
Source : News Nation Bureau
two wheeler
december
TVS Motor Company
Increase
Sale
दोपहिया वाहन
दिसंबर
टीवीएस मोटर्स
बिक्री बढ़ी
तीन पहिया वाहन