logo-image

इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट में उतरी TVS, 1.15 लाख रुपये में ई-स्कूटर पेश किया

TVS iQube Electric Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 78 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 75 किलोमीटर दौड़ सकता है.

Updated on: 04 Feb 2020, 02:20 PM

बेंगलुरु:

TVS iQube Electric Scooter: टीवीएस मोटर कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उतर गयी है. कंपनी ने ई-स्कूटर पेश किया है. कर्नाटक में इसकी कीमत (सड़क पर) 1.15 लाख रुपये है. इस ई-स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिम में 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. यह 78 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 75 किलोमीटर दौड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट पर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई, नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान

यह स्कूटर शून्य से 40 किलोमीटर की रफ्तार 4.2 सेकेंड में पकड़ सकता है. इस मॉडल में टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट प्लेटफार्म है, जिसमें कई तरह की विशेषताएं मसलन जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज नेविगेशन आदि की सुविधा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनवासन ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया.

यह भी पढ़ें: भारत को पाम तेल इंपोर्ट की अड़चन दूर होने के इंतजार में मलेशिया

टीवीएस मोटर की बिक्री जनवरी महीने में 17 प्रतिशत घटी
टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री जनवरी में 16.88 प्रतिशत घटकर 2,34,920 इकाई रही. कंपनी मुख्य रूप से दो पहिया और तीन पहिया वाहन बनाती है. टीवीएस मोटर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जनवरी महीने में 2,82,630 इकाइयां बेची थी. दो पहिया वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 18.13 प्रतिशत घटकर 2,20,439 इकाई रही जो जनवरी 2019 में 2,69,277 इकाई थी. बयान के अनुसार घरेलू बिक्री इस साल जनवरी में 28.71 प्रतिशत घटकर 1,63,007 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 2,28,654 इकाई थी. हालांकि आलोच्य महीने में कुल निर्यात 34 प्रतिशत बढ़कर 70,784 इकाई रहा जो एक साल पहले जनवरी महीने में 52,650 इकाई था.

यह भी पढ़ें: बेहतर रिटायरमेंट (Retirement) के लिए शेयर में निवेश करना कितना है अहम, जानें यहां

बजाज ऑटो की बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत गिरी
बजाज ऑटो की कुल बिक्री जनवरी में 3.1 प्रतिशत गिरकर 3,94,473 वाहन रही. इससे पिछले साल कंपनी ने जनवरी में 4,07,150 वाहन की बिक्री की थी. कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 1,92,872 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि की 2,31,461 वाहन बिक्री से 16.6 प्रतिशत कम है. समीक्षावधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,796 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए 203,358 वाहनों की संख्या से 22.4 प्रतिशत कम है.