ब्रिटेन की जानामानी बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Rocket 3 लॉन्च की है. ट्रायम्फ रॉकेट 3 बाइक ग्लोबली अपने दो वेरियंट्स R और GT में ऑफर की जाती है, लेकिन इंडियन मार्केट में फिलहाल R वेरियंट को उतारा गया है. ट्रायम्फ ने इस साल की शुरुआत में आइकॉनिक नेमप्लेट को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ उतारा था. नई रॉकेट 3 बाइक पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 2 लाख रुपये सस्ती है. इसकी वजह यह है कि अब बाइक FTA (Free trade agreement) के जरिए थाईलैंड से आ रही है. जिसकी कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है.
यह भी पढ़ें- ओकिनावा ने पेश की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत और फीचर
बाइक में 2,500cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
Rocket 3 बाइक में 2,500cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह मोटर 6000 rpm पर 167hp और 4,000rpm पर 221 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. ट्रायम्फ की इस मोटरसाइकल में प्रॉडक्शन बाइक के मामले में दुनिया का सबसे दमदार इंजन इस्तेमाल किया गया है. नई रॉकेट 3 मोटरसाइकल में ऑल-एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. अपने पुराने मॉडल की तुलना में यह करीब 40 किलोग्राम हल्की है. राउंड हेडलैंप्स और टियरड्रॉप फ्यूल टैंक इस बाइक को काफी स्टायलिश बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- डीटेल में जानें Hyundai की नई कॉम्पैक्ट सिडान कार Aura के बारे में
बाइक में हैं 4 राइडिंग मोड
ये बाइक में चार राइडिंग मोड्स समेत लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस है. बाइक में रेन, रोड, स्पोर्ट और राइडर कन्फिगरेबल चार मोड दिए गए हैं. इसके अलावा, बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्निंग ABS भी दिया गया है. बाइक में दिए गए TFT डिस्प्ले के जरिए आप सारी इंफॉर्मेशंस तक पहुंच बना सकते हैं. TFT इंस्ट्रूमेंट टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपॉर्ट करता है. अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो ट्रायम्फ की इस बाइक में क्रूज कंट्रोल सिस्टम, हिल-होल्ड कंट्रोल, हीटेल ग्रिप (ऑप्शनल), डेडिकेटेड GoPro कंट्रोल्स, की-लेस इग्निशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटी का काम ड्यूल 320mm डिस्क और टॉप ड्रार कैलीपर्स संभालते हैं.
Source : News Nation Bureau