Advertisment

फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा बिकी ये बाइक्स! यहां देखें पूरी लिस्ट...

इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, इस साल के अक्टूबर महीने में बिकने वाली चार कमाल की बाइक, जो किफायती के साथ-साथ हैं माइलेज में बेस्ट...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
most-selling-bike

most-selling-bike( Photo Credit : news nation)

Advertisment

भारत के बाजारों में फेस्टिव सीजन का असर बरकरार है. इस सीजन इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी प्रोडक्ट्स की खूब बिक्री दर्ज की गई. साथ ही साथ ऑटो बाजार में भी काफी उछाल देखा गया. इस फेस्टिव सीजन देश में दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है. खासतौर पर अक्टूबर महीने की बात करें तो, दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गई. इनमें मुख्य तौर पर बजट सेगमेंट से लेकर 150cc की प्रीमियम बाइक लोगों का मन मोहने में कामयाब रही. तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानें, अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 शानदार बाइकें...

1. हीरो स्प्लेंडर 100cc

इस फेस्टिव सीजन में, साल 2023 के अक्टूबर में हीरो स्प्लेंडर भारतीयों की पसंदीदा बाइक रही. अक्टूबर महीने में 100cc वाली इस किफायती बाइक को लोगों ने जमकर खरीदा. बता दें कि अक्टूबर 2023 में स्प्लेंडर के 3,11,031 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जोकि बीते साल हुई बिक्री 2,61,721कीा तुलना में काफी ज्यादा है. गौरतलब है कि भारतीयों में हिरो स्प्लेंडर अपने माइलेज और आरामदायक राइड क्वालिटी के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. 

2. होंडा शाइन

दूसरे पायदान पर मशहूर इंटरनेशनल ऑटो कंपनी होंडा की शाइन बाइक रही, ये बाइक भी लंबे वक्त से लोगों की पसंद रही है. किफायती कीमत के साथ, एक अच्छे माइलेज के साथ ये बाइक भारतीय सड़कों पर धूम मचाती नजर आ जाती है. अगर हिरो शाइन की बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस साल 2023 के अक्टूबर महीने में कंपनी ने इसके 1,63,587 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल अक्टूबर 2022 में इसकी बिक्री 1,30,916 यूनिट्स थी, जोकि थोड़ी कम थी. 

3. बजाज पल्सर 150

किफायती स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर मशहूर ये बाइक, लंबे वक्त से भारतीय सड़कों की रानी है, जोकि इस फेस्टीव सीजन भी बिक्री के मामले में तीसरे पायदन पर मौजूद रहने में कामयाब रही. इस फेस्टीव सीजन में 150cc बाइक कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली ये बाइक है. आंकड़ों पर गौर करें तो, बजाज इस अक्टूबर पल्सर 150 की 1,61,572 यूनिट्स बेच चुका है, जबकि पिछले साल इसी महीने इस बाइक की 1,13,870 यूनिट्स बिक्री हुई थी. 

4. बजाज प्लेटिना 100

बजाज प्लेटिना 102 सीसी बाइक भी बीते कई सालों से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाए हुए है. इसमें एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन है जो 7.9 बीएचपी की पॉवर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये से शुरू होती है.

Source : News Nation Bureau

best selling 100cc bike nest selling 125cc bike best selling bike in october 2023 most popular bikes in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment