ये हैं 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, जिनकी रेंज भी है कमाल

Top 5 Electric Bikes 2022: इस रिपोर्ट में आपको कुछ बेहतरीन ईवी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 200 km तक की जबदस्त रेंज देती हैं. इन बाइकों में Oben Rorr, Revolt RV 400, Tork Kratos, komaki ranger, Joy e-bike Monster जैसे नाम शामिल है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Top 5 Electric Bikes 2022

Top 5 Electric Bikes 2022( Photo Credit : Pexels)

Top 5 Electric Bikes 2022: पेट्रोल- डीजल और सीएनजी के वैरिएंट नहीं अब ईवी बाइकें ट्रेंड में हैं. अगर आप भी किसी बेहतरीन ईवी बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे. इस रिपोर्ट में आपको कुछ बेहतरीन ईवी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 200 km तक की जबदस्त रेंज देती हैं. इन बाइकों में Oben Rorr, Revolt RV 400, Tork Kratos, komaki ranger, Joy e-bike Monster जैसे नाम शामिल है.
Oben Rorr
Oben Rorr एक शानदार ईवी है सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है. बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप, ओबेन ईवी (Oben EV) की कीमत 1,02,999 रुपये है. कंपनी ने कहा है कि बाइक की  टेस्ट ड्राइव मई में शुरू होगी. वहीं ग्राहकों को इसकी डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू हो जाएगी.

Advertisment

Revolt RV 400
Revolt RV 400 भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है. कंपनी की यह एक स्पोर्टी बाइक है. ग्राहक इसे रेड, ब्लैक औऱ वाइट तीन रंगों में खरीद सकते हैं. रिवॉल्ट आरवी 400 में 3000 वॉट का मोटर और 3.24 KWh की बैटरी लगी है. सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की है. 

यह भी पढ़ेंः हाईवे और पहाड़ी रास्तों पर फर्राटा भरती हैं ये धांसू बाइकें, फटाफट चेक करें लिस्ट

Tork Kratos
टाटा मोटर्स की Tork Kratos को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. बाइक 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. टाटा की इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है. Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक में IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. टाटा की इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 1,35,764  रुपये है.
komaki ranger
कंपनी दावा करती है कि komaki ranger सिंगल चार्ज पर 220 किलोमीटर की रेंज देती है. कीमत की बात करें तो कोमाकी रेंजर (komaki ranger) बाइक की कीमत 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बाइक में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 9.0 Kw का पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है. सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 180 किलोमीटर तक की है.
Joy e-bike Monster
जॉय ई-बाइक की Joy e-bike Monster बाइक 72 V, 39 AH की लिथियम आयन बैटरी से लैस है. इस बाइक को फुल चार्जिंग के लिए सिर्फ 5 से 5.30 घंटे लगते हैं. कीमत की बात करें तो दिल्ली में Joy E- Monster की एक्स शोरूम कीमत 98,999 रुपये है.

HIGHLIGHTS

  • ईवी सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है
  • बेस्ट रेंज में इलेक्ट्रिक बाइक 200 km तक की जबदस्त रेंज देती हैं
Revolt RV 400 Revolt RV 400 Electric Bike Trending latest news Revolt RV 400 Electric Booking Open EV City trending electric news
      
Advertisment