logo-image

ये हैं 5 सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

एडवेंचर बाइक बहुत महंगी होती हैं लेकिन इस त्यौहार इन बाइकों पर भारी छूट दी जारी है. तो चलिए बताते है सबसे किफायती एडवेंचर बाइक के बारें में.

Updated on: 14 Mar 2022, 01:25 PM

highlights

  • युवाओं में एडवेंचर बाइक का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है
  • इस त्यौहार इन बिकों पर भारी छूट दी जारी है
  • कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये

New Delhi:

त्योहार से पहले हर दिग्गज कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर भारी छूट देनी शुरू कर दी है. वहीं युवाओं में एडवेंचर बाइक का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. एडीवी बाइक की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियों ने इस सेगमेंट से बाइक निकालना भी जारी रखा है. हालांकि एडवेंचर बाइक बहुत महंगी होती हैं लेकिन इस त्यौहार इन बिकों पर भारी छूट दी जारी है.  तो चलिए बताते है सबसे किफायती एडवेंचर बाइक के बारें में. इससे आप आराम से खरीद सकते हैं बिना ज्यादा पैसा खर्च किए . 

यह भी पढ़ें- लुक देखकर हो जाएंगे कायल ! क्योंकि जल्द आ रही है Renault Duster

Hero Xpulse 200

Hero XPulse 200 4V बाइक में 200cc, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है. यह इंजन 8500 rpm पर 19.1 PS का पावर और 6500 rpm पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई बाइक पुराने मॉडल से 6 प्रतिशत ज्यादा पावर देती है. इसकी कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है.

Honda CB200X

इस बाइक में पावर के लिए 184सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है. सीबी200एक्स का इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.  इस बाइक की कीमत 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Yezdi Adventure

Yezdi Adventure में 334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है, जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, यह टॉप 30.2 PS की पावर और 29.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. Yezdi Adventure में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी है. इसकी कीमत 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

यह भी पढ़ें- लॉन्च होने जा रही है Oben Rorr की इलेक्ट्रिक बाइक, इतनी हो सकती है कीमत

Royal Enfield Himalayan

रॉयल एनफील्ड हालांकि हर एक की पसंद है. Himalayan में 411cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इंजन को फाइव-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का टार्क पैदा करता है. इसकी कीमत 2.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

KTM 250 Adventure

हर युवा की पसंद KTM 250 Adventure में 248 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 9000 rpm पर 29.5 bhp का पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. KTM 250 ऐडवेंचर और 390 एडवेंचर रेंज में एक जैसे साइकल पार्ट्स हैं. बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और यह 400 किलोमीटर की रेंज का वायदा करती है. बेहतरीन फीचर्स के साथ इसकी कीमत 2.35 लाख रुपये है.