logo-image

Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने BS6 Suzuki Gixxer, Gixxer SF किया लॉन्च, जानें इसकी शुरुआती कीमत

BS6 इंजन वाली सुजुकी Gixxer बाइक की कीमत 1, 11,871 रुपये है, जबकि Gixxer SF बाइक की कीमत 1, 21,871 रुपये है.

Updated on: 05 Mar 2020, 04:04 PM

नई दिल्ली:

बाइक के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बाइक राइडर्स के लिए सौगात दी है. राइडर्स अब स्टाइलिश बाइक का लुत्फ उठा पाएंगे. सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी पहली BS6 कंप्लायंट बाइक लॉन्च कर दी है. सुजुकी ने BS6 Gixxer और Gixxer SF मोटरसाइकल लॉन्च की है. BS6 इंजन वाली सुजुकी Gixxer बाइक की कीमत 1, 11,871 रुपये है, जबकि Gixxer SF बाइक की कीमत 1, 21,871 रुपये है. Gixxer SF MotoGP एडिशन की कीमत 1,22,900 रुपये है. सुजुकी ने Access 125 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2020: बिना परीक्षा दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी खबर

BS6 Gixxer और BS6 Gixxer SF को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने BS6 Gixxer और BS6 Gixxer SF मोटरसाइकल्स को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था. BS6 इंजन वाली सुजुकी जिक्सर और जिक्सर SF दोनों ही मोटरसाइकल्स में 155cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इस इंजन को अब BS6 नॉर्म्स पूरा करने के हिसाब से बनाया गया है. जिक्सर के BS4 इंजन में पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है. अब इस इंजन को कंपनी की पेटेंटेड SEP टेक्नॉलजी दी गई है.

यह भी पढ़ें- Haryana Board Exam 2020: परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले Whats app पर आता है प्रश्न पत्र, फिर 3 घंटे तक चलता है खेल

BS4 इंजन 14.6 bhp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

सुजुकी Gixxer का BS4 इंजन 14.6 bhp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, BS6 सुजुकी Gixxer का इंजन 13.6bhp का पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ऐसे में पावर में करीब 1bhp की गिरावट आई है. दोनों ही मोटरसाइकल में LED हेडलैंप्स, LED टेल-लैंप्स, ड्यूल-मफलर इग्जॉस्ट और 6-स्पोक एलॉय वील्स दिए गए हैं. दोनों 150cc मोटरसाइकिल है. दोनों में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.