अरे वाह! स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) इतनी सस्ती, देखिए पूरी लिस्ट

देश की ज्यादातर दोपहिया वाहन (Two Wheeler) बनाने वाली कंपनियां युवाओं में अपनी पकड़ बनाने और बिक्री को बढ़ाने के लिए एंट्री लेवल की स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) पेश कर चुकी हैं.

देश की ज्यादातर दोपहिया वाहन (Two Wheeler) बनाने वाली कंपनियां युवाओं में अपनी पकड़ बनाने और बिक्री को बढ़ाने के लिए एंट्री लेवल की स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) पेश कर चुकी हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
अरे वाह! स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) इतनी सस्ती, देखिए पूरी लिस्ट

स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike)( Photo Credit : फाइल फोटो)

स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) के लुक को लेकर युवाओं में काफी क्रेज रहता है. देश की ज्यादातर दोपहिया वाहन (Two Wheeler) बनाने वाली कंपनियां युवाओं में अपनी पकड़ बनाने और बिक्री को बढ़ाने के लिए एंट्री लेवल की स्पोर्ट्स बाइक पेश कर चुकी हैं. वहीं अगर आप सस्ती स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, आज की इस रिपोर्ट में हम आपको मार्केट में मौजूद सस्ती स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइये सस्ती स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट में कौन-कौन सी बाइक शामिल हैं उस पर नजर डाल लेते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोना (Gold) दिसंबर अंत तक 42 हजार रुपये हो सकता है, जानकारों का अनुमान

  1. Hero Xtreme 200S: हीरो ने इस बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है. हीरो एक्सट्रीम 200एस मार्केट में मौजूद सस्ती स्पोर्ट्स बाइक में से एक है. इस बाइक में 200सीसी का इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 18.4 PS पावर उत्पन्न करता है. इस बाइक में डिस्क ब्रेक भी दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से बाइक में सिंगल चैनल ABS है. इस बाइक में ट्विन एलईडी हेडलैंप, कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट, स्मार्टफोन के साथ कनेक्टिविटी और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,400 रुपये है.
  2. Honda CBR 250R: होंडा की इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक के तो क्या कहने हैं. इस बाइक में 249.60cc का इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 26.5ps पावर और 22.9 Nm टॉर्क पैदा करता है. बाइक का इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. टॉप स्पीड पर बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक और एबीएस है. CBR 250R में LED हेडलैंप्स, स्प्लिट सीट्स और स्पोर्टी ग्राफिक्स आदि मिलेगा. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,65,409 रुपये है.
  3. Suzuki Gixxer SF: Suzuki Gixxer SF बाइक की शुरुआती कीमत 109,870 रुपये रखी गई है. जिक्सर एसएफ में 155 cc का इंजन लगा हुआ है. इस बाइक का इंजन 14.1ps पावर और 14.0Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन फ्यूल इंडेक्शन सिस्टम और 5 स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा से युक्त है. बाइक में डिस्क ब्रेक और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा दी गई है.
  4. Bajaj Pulsar RS200: बजाज की यह पापुलर बाइक मार्केट में मौजूद स्पोर्ट्स बाइक में से एक है. बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS200) में 199.5cc का इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 24.5 PS पावर और 18.6 Nm टॉर्क पैदा करता है. इस बाइक में सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक है. पल्सर आरएस200 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,41,933 रुपये रखी गई है.
  5. Yamaha YZF R15 V 3.0: यामाहा (Yamaha) की इस एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,40,880 रुपये रखी गई है. इस बाइक में 155 cc का इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 19.3 PS पावर और 14.7 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. मौजूदा समय में यह बाइक 4 रंगों में उपलब्ध है.

      
Advertisment