logo-image

Royal Enfield, Ducati समेत कई कंपनियां लॉन्च कर सकती हैं धांसू बाइक्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ducati इस साल डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो (2022 Ducati Scrambler 1100 Tribute PRO) और डुकाटी पैनिगेल वी2 ट्रॉय बेलिस वर्जन (Ducati Panigale V2 Troy Bayliss edition) लॉन्च कर सकती है.

Updated on: 10 Feb 2022, 12:50 PM

highlights

  • Aprilia Tuareg 660 को लॉन्च कर सकती है 
  • Royal Enfield हंटर इस साल लॉन्च हो सकता है

नई दिल्ली:

New Bikes In India 2022: टीवीएस मोटर (TVS Motor Company), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), डुकाटी (Ducati), अप्रिलिया (Aprilia), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जैसी कंपनियां इस साल कई बेहतरीन मोटरसाइकिल (Motorcycle) लॉन्च कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप नई मोटरसाइकिल (New Motorcycle) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको आने वाली नई मोटरसाइकिलों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ducati इस साल डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो (2022 Ducati Scrambler 1100 Tribute PRO) और डुकाटी पैनिगेल वी2 ट्रॉय बेलिस वर्जन (Ducati Panigale V2 Troy Bayliss edition) लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में तय करती है 300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी

ये मोटरसाइकिलें हो सकती है लॉन्च
 
इस साल अप्रिलिया नई 660 सीसी लाइन-अप Aprilia Tuareg 660 को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक लॉन्च होने के बाद यह Tuono 660 नेकेड और RS660 स्पोर्ट बाइक्स की कैटेगरी में शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Electric व्हीकल वालों के लिए खुशखबरी! Battery Swapping पॉलिसी पर मिलेगा 20 फीसदी इंसेटिव

Royal Enfield इस साल Royal Enfield Meteor, Royal Enfield Scream, Royal Enfield Shotgun और Himalayan के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Royal Enfield हंटर भी लॉन्च हो सकता है.