logo-image

KTM RC 125 ने पूरे भारत में की एकसाथ लांचिंग, बजाज पल्सर और यामाहा R15 को पीछे छोड़ा

केटीएम आरसी 125 (KTM RC125) को केटीएम 125 ड्यूक प्लेटफॉर्म पर ही विकसित किया गया है.

Updated on: 28 Jun 2019, 05:13 PM

highlights

  • KTM RC 125 पूरे भारत में देगी डिलीवरी
  • भारत में मिलने वाली शानदार स्पोर्ट्स बाइक
  • नए फीचर्स से लैस है केटीएम आरसी 125

नई दिल्ली:

केटीएम आरसी 125 (KTM RC125) भारत में लांच हो चुकी है जिसके बाद अब कंपनी ने भारत भर में बाइक की डिलीवरी देनी भी शुरू कर दी है. ये बाइक्स मार्केट के डीलर तक पहुंचाई जा चुकी हैं ऐसे में अब ग्राहकों तक पहुंचाने का काम भी डीलर्स ने शुरू कर दिया है. केटीएम आरसी 125  (KTM RC125)  को केटीएम 125 ड्यूक प्लेटफॉर्म पर ही विकसित किया गया है. इस बाइक को आप 125 ड्यूक का विकसित रूप भी कह सकते हैं. इस बाइक की लांचिंग के बाद कंपनी को उम्मीद है कि RC125 बाइक भी ग्राहकों को उसी तरह से पसंद आएगी जैसे केटीएम ड्यूक 125 पसंद आई थी. केटीएम आरसी 125 की एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है.

यह भारत की किफायती फुल-फेयर्ड बाइक है इसमें ब्लैक और ऑरेंज का कांट्रास्ट थीम दिया गया है. इसका लुक काफी अग्रेसिव है जिसकी वजह से अगर ये बाइक सड़क पर आपकी निगाहों से बच नहीं पाएगी. बाइक के पहिए सीट और ट्रैंक का कलर ब्लैक और थीम ऑरेंज कलर की होगी. आपको बता दें कि आरसी 125 बाइक भारत में मौजूद केटीएम लाइन अप में कंपनी की एंट्री लेवल सुपर स्पोर्ट बाइक है. इस बाइक का डिजाइन बहुत हद तक केटीएम आरसी 200 जैसा लगता है. बाइक में आपको शार्प डिजाइन, ट्विन हेडलैम्प देखने को मिलेगा. केटीएम आरसी 125 में आपको कई फीचर 125 ड्यूक के देखने को मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-BMW ने भारत में नई बाइक S1000RR किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियत 

फ्यूल की जानकारी के लिए इस बाइक में केटीएम फुल डिजीटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है. इसके अलावा आपको आरपीएम अलर्ट, गियर पोजीशन और सर्विस रिमाइंडर की जानकारी भी इसी पैनल पर मिलेगी. इसके अतिरिक्त बाइक में आपको सिंगल चैनल एबीएस मिलेगा. इस बाइक में भी कंपनी ने 124.7 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 14.75 बीएचपी की ताकत और 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इसमें आपको 6 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स मिलेगा.

यह भी पढ़ें-लोकसभा में जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण विधेयक पास, जानें इस बिल की क्या है खासियत