भारत में KTM ने बढ़ाएं बाइक्स के दाम, जानें क्या है नई कीमत

बाइक के बाजार में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली केटीएम (KTM) ने अपने बाइक्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत में KTM ने बढ़ाएं बाइक्स के दाम, जानें क्या है नई कीमत

KTM bikes: (फोटो Twitter- @India_KTM)

बाइक के बाजार में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली केटीएम (KTM) ने अपने बाइक्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. देश में केटीएस बाइक का हर कोई फैन है क्योंकि इसका अट्रैक्टिव लुक और परफॉर्मेंस हर किसी को आकर्षित करता है. इस बाइक को पसंद करने की खास वजह ये भी है कि ये काफी किफायती कीमत में उपलब्ध थी. लेकिन कंपनी ने अब केटीएम के सभी बाइक के दाम बढ़ा दिए है. तो आइए जानते है कौनसा मॅाडल की क्या है कीमत.

Advertisment

KTM इस साल भारत में कई नए मॉडल लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक 390 Adventure को जल्द लॉन्च करेगी. इस बाइक की कीमत करीब 3 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. इसके अलावा इस बाइक में 373.3 सीसी का इंजन मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

KTM motorcycles Auto News KTM KTM Bikes
      
Advertisment