KTM 790 Duke इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

बताया जा रहा है कि इसके लॉन्च होने के पहले साल केवल 100 बाइक ही भारत में अलॉट की जाएंगी.

बताया जा रहा है कि इसके लॉन्च होने के पहले साल केवल 100 बाइक ही भारत में अलॉट की जाएंगी.

author-image
Aditi Sharma
New Update
KTM  790 Duke इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

फोटो- KTM वेबसाइट

मोस्ट अवेटेड बाइक KTM 790 Duke 23 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है. ऐसे में अभी से इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. शार्प और एग्रेसिव लुक की ये बाइक भारत में लोगों को काफी नजर आ रही है. यही वजह है कि देश में लॉन्च होने से पहले ही कुछ चुनिंदा केटीएम की डीलरशिप पर इसको 30 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है.

Advertisment

बात करें इस बाइक की खासियत की तो इसमें 799CC ट्विन सिलेंडर इंजन हैं जिसमें 6-स्पीड गिरयबॉ्किस दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 4 राइडिंग मोड भी दिए गए हैं जिनमें स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक शामिल है.

यह भी पढ़ें: कार खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें, बंपर छूट के साथ कई ऑफर उपलब्‍ध

वहीं बात करें इसके लुक की तो बाइक के फ्रंट में 43 mm अपसाइड-डाउन टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं. इसके अलावा बाइक में बॉश 9एमपी 2-चैनल एबीएस भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Bumper Offers: टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कारों पर दे रहा है 1.5 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 सितंबर को भारत में इस बाइक के लॉन्च होने के बाद ये बाइक CKD यूनिट यानी अलग-अलग हिस्सों के रूप में आएगी. बताया जा रहा है कि इसके लॉन्च होने के पहले साल केवल 100 बाइक ही भारत में अलॉट की जाएंगी. इसकी कीमच 8 लाख रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है

bike features ktm 790 duke launch date KTM 790 Duke KTM 790 DUKE Launch
Advertisment