इंतजार खत्म, भारत में इस दिन फर्राटा भरेगी इलेक्ट्रिक electric bike

Electric bike: इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक बाइक के आने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जनवरी के लास्ट वीक में यह बाइक इंडिया में लॅाच कर दी जाएगी.

Electric bike: इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक बाइक के आने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जनवरी के लास्ट वीक में यह बाइक इंडिया में लॅाच कर दी जाएगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
electric bike

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : NEWS NATION)

Electric bike: इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक बाइक के आने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जनवरी के लास्ट वीक में यह बाइक इंडिया में लॅाच कर दी जाएगी. टार्क मोटर्स के मुताबिक लॅाचिंग के कुछ ही माह बाद ग्राहक इसे खरीद सकेंगे. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैनुफेक्चरर टॉर्क मोटर्स इस महीने के आखिर तक भारत में बनी ई-बाइक टी6एक्स को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिसका नाम बदलकर अब 'क्रेटॉस' कर दिया गया है. इस इंटिग्रेटेड बाइक के लिए युवा वर्ग के लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जिनका इंतजार अब खत्म हो जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पानी से चलने वाली पहली कार पहुंची इंडिया, नितिन गडकरी करेंगे सवारी

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने बयान में बताया कि इस महीने के आखिर तक लॉन्च की जाने वाली क्रेटॉस भारत की पहला वर्टिकल इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक ई-बाइक होगी. टॉर्क मोटर्स ने कहा कि इस ई-बाइक के पेश किए जाने के कुछ महीनों के बाद बाइक की डिलिवरी भी शूरू कर दी जाएगी. यही नहीं बाइक कंपनी के शॅारुम पर पूरे भारत में डिलीवर की जाएगी.

टॉर्क मोटर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) कपिल शेल्के ने कहा, ''सालों की रिचर्स और डेवल्पमेंट के बाद, हम भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल- क्रेटॉस को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिर्फ इसका नाम टी 6एक्स से बदलकर क्रेटॉस नहीं किया गया है, बल्कि यह टी6एक्स के मुकाबले बिल्कुल नई मोटरसाइकिल है. इसको चलाने का अनुभव भी कुछ अलग होगा. यही नहीं इसे चार्जिंग भी बहुत ही फास्ट है. साथ ही सिंगल चार्जिंग पर इलेक्ट्रिक बाइक 300 किमी से ज्यादा की रेंज देती है.

HIGHLIGHTS

  • सभी तैयारी पूर्ण होने के बाद इस माह के लास्ट तक हो जाएगी लॅाच
  • यह भारत में लॅाच होने वाली पहली इंटिग्रेटेड बाइक होगी 
  • टार्क मोटर्स के अनुसार लॅाच के कुछ ही माह में ग्राहक इसे खरीद सकेंगे 

Source : News Nation Bureau

Breaking news trending news khabar jra hatke letest news Electric bike first Electric bike Electric bike IN india India's first electric bike ready Electric bike launched
      
Advertisment