/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/30/pc-34-49-58.jpg)
Honda-Bike( Photo Credit : news nation)
धूम मचाने आ रही होंडा की नई बाइक! भारतीय ऑटो बजार कुछ महीनों बाद सजा-सवरा नजर आने वाला है, क्योंकि इस मानसून के बाद त्योहारी मौसम शुरू होने जा रहा है. ऐसे में भारत में मौजूद तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी नई पेशकश में लगी है. इसी बीच खबर है कि होंडा भी एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है, जिसे लेकर कंपनी ने एक शानदार टीजर भी जारी किया है. हालांकि फिलहाल इस बाइक के बारे में कुछ भी कह पाना अभी मश्कुिल है, क्योंकि टीजर में बस इसकी टेल-लाइट और इंडिकेटर दिखाया गया है...
बता दें कि जापानी टू-व्हीलर कंपनी होंडा आने वाली 3 अगस्त को अपनी ये नई बाइक लॉन्च कर सकती है. खबर है कि ये बाइक 150-180 सीसी सेग्मेंट की बाइक होगी, जिसकी कीमत को खासतौर पर रूरल मार्केट के अनुरूप तय किया जाएगा. वहीं अगर टीजर की बात करें, तो इसमें होंडा की इस नई बाइक का केवल टेल-लाइट और इंडिकेटर ही नजर आ रहा है. ऐसे में इसकी डिजाइन और बाकि चीजों के बारे में कुछ भी स्पष्ट तौर पर कह पाना अभी जल्दबाजी होगी.
हालांकि अगर टेल लाइट और इंडिकेटर की बात करें, तो ये बाइक काफी आकर्षक नजर आ रही है. टीजर देखकर मालूम चलता है कि इस बाइक को मॉर्डन लुक देने की कोशिश की गई है. खासतौर पर अगर इसके टेल लाइट के बारे में बात करें, तो ये 'बैटविंग' डिज़ाइन पर आधारित है, जो देखने में काफी स्पोर्टी लुक दे रही है. वहीं अगर इंजन और बाकि चीजों के बात करें, तो खबरों के अनुसार इस बाइक में 162cc की क्षमता वाला इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन अच्छी परफॉर्मेंस देगा, जो 12.7bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. हालांकि फिर बता दें कि फिलहाल कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Source : News Nation Bureau