logo-image

महंगा हो गया Hero Pleasure Plus BS6 और Destini 125 स्कूटर, जानें नई कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus BS6) के शीट मेटल्स व्हील्स वेरिएंट (Sheet Metal Wheels) और एलॉय वील्स (Alloy Wheels) की कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.

Updated on: 22 Aug 2020, 03:17 PM

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने 2 बेहतरीन स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने Pleasure Plus BS6 और Destini 125 स्कूटर के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus BS6) के शीट मेटल्स व्हील्स वेरिएंट (Sheet Metal Wheels) और एलॉय वील्स (Alloy Wheels) की कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) के शीट मेटल्स व्हील्स और एलॉय वील्स के दाम भी 500 रुपये बढ़ा दिए हैं.

मॉडल  वैरिएंट   नई कीमत   पुरानी कीमत   अंतर
Pleasure Plus शीट मेटल्स व्हील्स 56,100 रुपये 55,600 रुपये 500 रुपये
Pleasure Plus  एलॉय व्हील्स   58,100 रुपये  57,600 रुपये    500 रुपये
Destini 125 शीट मेटल्स व्हील्स  65,810 रुपये  65,310 रुपये 500 रुपये
Destini 125 एलॉय व्हील्स  68,600 रुपये 66,100 रुपये 500 रुपये

जानिए क्या है खासियत

Hero Pleasure Plus BS6 स्कूटर में कंपनी की ओर से 110.9 CC का इंजन दिया गया है. इस इंजन से 8.11 पीएस का पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर से 53 kmpl तक का माइलेज मिलता है. प्लेजर में 10 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंडीकेटर और बूट लाइट जैसे फीचर भी दिए गए हैं. खरीदारों के लिए इस स्कूटर में सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया है. प्रभावी ब्रेकिंग के लिए प्लेजर प्लस में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

Hero Destini 125 स्कूटर में 124.6 सीसी का इंजन दिया गया है. इस इंजन से 9.1 पीएस का पावर और 10.4 एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है. हीरो का यह स्कूटर 6 रंगों में उपलब्ध है. इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलॉय वील्ज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर दिए गए हैं.