logo-image

Hero MotoCorp ने वाहनों के दाम दो फीसदी तक बढ़ाए, पढ़ें पूरी खबर

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की कुल बिक्री सितंबर में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 7,15,718 वाहन रही. पिछले साल कंपनी ने इसी माह में 6,12,204 वाहन बेचे थे.

Updated on: 02 Oct 2020, 10:12 AM

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने लागत बढने के चलते वाहनों की कीमत में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. यह कीमत वृद्धि मोटरसाइकिल और स्कूटर मॉडल और बाजार के आधार पर अलग-अलग होगी. कंपनी ने एक बयान में अपने तिमाही और मासिक बिक्री आंकड़े भी जारी किए हैं. हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री सितंबर में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 7,15,718 वाहन रही.

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर के लिए राहत भरी खबर, Maruti Suzuki और बजाज ऑटो की बिक्री में उछाल

जुलाई-सितंबर में बिक्री में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पिछले साल कंपनी ने इसी माह में 6,12,204 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि कलपुर्जे आपूर्ति और लॉजिस्टिक बाधा के बावजूद जुलाई-सितंबर में उसकी बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,14,683 वाहन रही, जबकि 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 16,91,420 वाहनों की बिक्री की थी. बयान के मुताबिक कंपनी के संयंत्र अब 100 प्रतिशत उत्पादन क्षमता के साथ काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Honda ने पेश किया H'ness CB350, जानिए कितनी है कीमत

आगे त्यौहारी मांग बढ़ने की संभावना
कंपनी को ग्राहकों की खरीदारी धारणा और सरकार के नीतिगत समर्थन के चलते अक्टूबर और नवंबर में आने वाले त्यौहारी मौसम में मांग बढ़ने की पूरी उम्मीद है.