Hero Motocorp Bumper Discount: हीरो के इन स्कूटर्स के ऊपर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें कब है ऑफर की आखिरी तारीख

Hero Motocorp Bumper Offer 2020: हीरो मोटोकॉर्प डेस्टिनी 125 (Destini 125) और प्लेजर प्लस (Pleasure+) के ऊपर 13 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Hero Motocorp Bumper Discount: हीरो के इन स्कूटर्स के ऊपर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें कब है ऑफर की आखिरी तारीख

Hero Motocorp Bumper Offer 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Hero Motocorp Bumper Offer 2020: देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बाइकर्स के लिए शानदार डिस्काउंट की घोषणा की है. कंपनी ने अपने 2 स्कूटर के ऊपर भारी डिस्काउंट (Heavy Discount) देने का ऐलान किया है. कंपनी डेस्टिनी 125 (Destini 125) और प्लेजर प्लस (Pleasure+) के ऊपर 13 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्या है सिस्टेमैटिक विद्ड्राल प्लान, रेग्युलर इनकम के लिए है बेहतरीन ऑप्शन

कंपनी का यह ऑफर BS4 इंजन वाले मॉडल पर ही दिया जा रहा है. ग्राहकों को यह ऑफर 29 फरवरी 2020 तक मिलेगा. कंपनी के ऑफर के तहत ग्राहकों को 3 हजार रुपये कैश बेनिफिट, 5 हजार रुपये एक्सचेंज और लॉयल्टी बेनिफिट मिलेगा. ग्राहकों को इन स्कूटर के ऊपर कंपनी की ओर से 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है. कोई भी ग्राहक नजदीकी डीलर के यहां जाकर कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Alert: विदेश यात्रा (Foreign Tour) के लिए भी देना पड़ेगा टैक्स, जानिए क्या है नया नियम

Hero Destini 125: हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो डेस्टिनी 125 को 2018 में लॉन्च किया था. कंपनी इस स्कूटर के दो वैरिएंट Destini 125 LX और Destini 125 VX मार्केट में
पेश किए थे. उस समय दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 54,650 रुपये और 57,500 रुपये तय की गई थी. कंपनी के इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर और एयरकूल्ड इंजन लगा हुआ है. इस इंजन के जरिए 6750 rpm पर 8.7 bhp की पावर पैदा होती है. इसके अलावा 5000 rpm पर 10.2 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है.

यह भी पढ़ें: किसानों की आय बढ़ाने में सहयोग बनी यह सरकारी स्कीम, जानें कितने रुपये का हुआ फायदा

Hero Pleasure+: कंपनी ने हीरो प्लेजर प्लस को पिछले साल यानि 2019 में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस स्कूटर को शीट मेटल व्हील और अलॉय व्हील वैरिएंट में पेश किया था. कंपनी ने दिल्ली में इन दोनों वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 47,300 और 49,300 रुपये रखी गई थी. हीरो प्लेजर प्लस में 110.9cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है. इसका इंजन 8.1hp का पावर और 8.7Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. इस स्कूटर में कंपनी ने इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) दिया है.

Hero Scooter Offer Hero Pleasure Hero Motocorp Bumper Discount Hero Motocorp Bumper Offer Hero Destini 125
      
Advertisment