Dhanteras Diwali Offer 2019: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की इस बाइक की खरीद पर मिल रहा है 7,200 रुपये का जबर्दस्त डिस्काउंट

Dhanteras Diwali Offer 2019: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारी डिस्काउंट के अलावा ईएमआई (EMI) पर बाइक खरीदने वालों से जीरो प्रोसेसिंग फीस लेने की भी घोषणा की है. कंपनी का यह फेस्टिव ऑफर (Festive Offer) सिर्फ 31 अक्टूबर 2019 तक ही मान्य है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Dhanteras Diwali Offer 2019: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की इस बाइक की खरीद पर मिल रहा है 7,200 रुपये का जबर्दस्त डिस्काउंट

Dhanteras Diwali Offer: बजाज ऑटो की चुनिंदा बाइक पर शानदार दिवाली ऑफर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Dhanteras Diwali Offer 2019: इस धनतेरस (Dhanteras 2019) या दिवाली (Diwali 2019) के मौके पर अगर आप बाइक (Bike) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह बिल्कुल सटीक समय है. दरअसल, दोपहिया वाहन (Two Wheeler) बनाने वाली देश की बड़ी कंपनियों में शुमार बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी चुनिंदा बाइक पर शानदार दिवाली ऑफर पेश किया है. बजाज की बाइक खरीदने वालों को 7,200 रुपये तक का जोरदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ​​​​​Gold Diwali Offer: ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो देख लीजिए ये लिस्ट कि कौन से ज्वैलर्स दे रहे हैं डिस्काउंट

EMI खरीद पर जीरो प्रोसेसिंग फीस
कंपनी ने भारी डिस्काउंट के अलावा ईएमआई (EMI) पर बाइक खरीदने वालों से जीरो प्रोसेसिंग फीस लेने की भी घोषणा की है. कंपनी का यह फेस्टिव ऑफर (Festive Offer) सिर्फ 31 अक्टूबर 2019 तक ही मान्य है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Elections 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मौके पर आज बंद रहेंगे कमोडिटी, शेयर मार्केट

इन बाइक्स पर मिल रहा है डिस्काउंट
बजाज ऑटो अपने फेस्टिव ऑफर के तहत बजाज सीटी 100 (Bajaj CT100), प्लेटिना (Platina), पल्सर (Pulsar), डिस्कवर (Discover), एवेंजर (Avenger) और डोमिनोर (Dominar) के ऊपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 21st Oct 2019: कहां कितना सस्ता मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें पूरी लिस्ट

Dominar 400 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट
कंपनी अपनी सबसे दमदार बाइक Dominar 400 की खरीद पर कुल 7,200 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस छूट के अलावा कंपनी 5 मुफ्त सर्विस और 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है. बता दें कि फिलहाल Dominar 400 की एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये है. कंपनी ने इस बाइक का एवरेज 27 किलोमीटर प्रति लीटर रहने का दावा किया है. बजाज सीटी 100 (Bajaj CT100) पर कंपनी 3,200 रुपये का डिस्काउंट पेश कर रही है.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर खरीदना हो सोना तो देर ना करें, यहां मिलेगा 3 फीसदी सस्ता Gold

बजाज सीटी 100 की एक्स शोरूम कीमत 52,000 रुपये के करीब है. प्लेटिना (Platina) पर 3,700 रुपये, Pulsar 150 पर 4,200 रुपये और Pulsar 220F पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी इसके अलावा डिस्कवर (Discover) और एवेंजर (Avenger) पर भी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

Diwali 2019 Bajaj Auto Diwali Bike Offer Festive Offer Dhanteras 2019
      
Advertisment