Advertisment

Diwali Festive Offer 2021: Hero MotoCorp, TVS और Yamaha के दोपहिया वाहनों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए कितना होगा फायदा

Diwali Festive Offer 2021: हीरो मोटोकॉर्प , यामाहा (Yamaha Diwali Offers) और टीवीएस (TVS Diwali Offers) और जैसी कंपनियां अपनी दोपहिया वाहनों के ऊपर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Diwali Festive Offer 2021

Diwali Festive Offer 2021( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Diwali Festive Offer 2021: अगर आप दिवाली (Diwali 2021) या धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए इस त्योहारी सीजन में भारी बचत हो सकती है. दरअसल, इस महीने हीरो मोटोकॉर्प (Hero Diwali Offers), यामाहा (Yamaha Diwali Offers) और टीवीएस (TVS Diwali Offers) और जैसी कंपनियां अपनी दोपहिया वाहनों के ऊपर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) ऑफर कर रही हैं. बंपर ऑफर के तहत ग्राहकों को कैशबैक, कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा ग्राहकों को सस्ते डाउन पेमेंट का भी विकल्प दिया जा रहा है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या हैं ऑफर्स....

यह भी पढ़ें: त्योहारों पर कार खरीदारों के लिए सुनहरा मौका, इन SUV पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Hero MotoCorp
कस्टमर्स को Hero MotoCorp की नई बाइक या स्कूटर की खरीदारी पर कुल 12,500 रुपये तक फेस्टिव ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहकों को इस ऑफर के तहत 2,100 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और कार्ड ऑफर्स के जरिए 7,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. किसान ईएमआई (Kisaan EMI), जीरो कॉस्ट ईएमआई (Zero Cost EMI) और कैश ईएमआई (Cash EMI) समेत कई अन्य स्कीम की सुविधा भी मिल रही है.

TVS Motor Company 
टीवीएस मोटर कंपनी अपने कस्टमर्स को TVS XL100 पर 1,500 रुपये का कैशबैक, TVS Sport पर 2,000 रुपये का कैशबैक, TVS Radeon पर 3000 रुपये का कैशबैक और TVS Star City पर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रही है.

Yamaha Motor Company
यामाहा मोटर कंपनी इस त्योहारी सीजन में कस्टमर्स को शानदार ऑफर दे रही है. कंपनी की ओर से 125CC स्कूटर पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. यामाहा Fascino 125 Fi (हाइब्रिड + नॉन हाइब्रिड), Ray ZR 125 Fi और Ray ZR Street Rally 125 Fi (हाइब्रिड + नॉन हाइब्रिड) स्कूटर्स के ऊपर 3 हजार रुपये से लेकर 4 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. 

(Disclaimer: ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स सिर्फ 31 अक्टूबर 2021 तक मान्य हैं और इन ऑफर्स में बदलाव भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पसंद के दोपहिया वाहन को खरीदने जा रहे हैं तो एक बार संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑफर्स को जरूर चेक कर लीजिए)

HIGHLIGHTS

  • Hero MotoCorp की नई बाइक या स्कूटर की खरीदारी पर कुल 12,500 रुपये तक फेस्टिव ऑफर  
  • बंपर ऑफर के तहत ग्राहकों को कैशबैक, कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं 
Festive Offers Diwali 2021 Hero Diwali Offers Tata Motors Festive Offers 2021 Hero Festive Offer TVS Diwali Offers Tata Motors Festive Offers
Advertisment
Advertisment
Advertisment