Advertisment

2 शानदार बाइक्स, खूबियां-कीमत सुन कर हो जाएंगे खुश

एचएफ 100 जहां हीरो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है तो वहीं, एनएस 125 बजाज की 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली कंपनी की पहली बाइक है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Hero

कीमतें भी बजट में और खूबियां बोनस के रूप में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बीते सप्ताह भारतीय बाजार में दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च हुईं. इनमें हीरो एचएफ 100 और बजाज पल्सर एनएस 125 शामिल हैं. खास बात यह है कि एचएफ 100 जहां कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है तो वहीं, एनएस 125 बजाज की 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली कंपनी की पहली बाइक है, जो एनएस या नेकेड स्पोर्ट रेंज में लॉन्च हुई है. यही कारण है कि यह एनएस सेगमेंट में बजाज की सबसे सस्ती बाइक है. आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स की सभी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे. इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे किफायती है. तो आइए डालते हैं एक नजर दोनों बाइक्स और उनकी खूबियों पर

हीरो एचएफ (Hero HF 100)

इंजन
इसमें पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है.
परफॉर्मेंस
इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
ट्रांसमिशन
इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
डायमेंशन
इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है. वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है. इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है.
कलर वेरिएंट
यह बाइक केवल 'ब्लैक के साथ रेड' रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
कीमत
नई हीरो एचएफ 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है.

बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS125)

इंजन
बजाज पल्सर एनएस 125 में पावर के लिए 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है.
परफॉर्मेंस
इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
ट्रांसमिशन
इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
कलर वेरिएंट
यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें प्युटर ग्रे, बीच ब्लू, चटख नारंगी और बर्न्ट रेड शामिल हैं.
वजन
इसका का वजन 144 किलोग्राम है.
कीमत
बजाज पल्सर एनएस 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है.

HIGHLIGHTS

  • एचएफ 100 हीरो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है
  • एनएस 125 बजाज की 125 सीसी सेगमेंट की पहली बाइक
  • एक नजर दोनों बाइक्स और उनकी खूबियों पर
हीरो Bikes Bajaj बाइक्स बजाज Hero
Advertisment
Advertisment
Advertisment