BS6 Honda Activa 125 लॉन्च, शुरुआती कीमत 67,490 रुपये

BS6 Honda Activa 125 होंडा का पहला BS6 स्कूटर है जिसमे प्रदूषण न के बराबर होगा .

BS6 Honda Activa 125 होंडा का पहला BS6 स्कूटर है जिसमे प्रदूषण न के बराबर होगा .

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
BS6 Honda Activa 125 लॉन्च, शुरुआती कीमत 67,490 रुपये

BS6 Honda Activa 125 लॉन्च

आज होंडा (Honda) ने अपना BS6 एक्टिवा 125 सीसी (BS 6 Honda Activa 125) eSP टेक्नोलॉजी (PGM-FI) फूल इंजेक्शन स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. गौरतलब है कि यह होंडा का पहला BS6 स्कूटर है जिसमे प्रदूषण न के बराबर होगा. इस स्कूटबर में 125 सीसी का PGM FI तकनीक के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इस इंजन की वजह से इसका माइलेज 13 फीसदी ज्यादा होगा. इस स्कूटर को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए LED हेडलैंप लगाया गया है. होंडा एक्टिवा BS6 तीन वैरिएंट में मौजूद होगा. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 67,490 रुपये रखी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Honda Activa 125 के खास फीचर्स

  • नए Activa 125 में LED हेडलैंप, USB चार्जर, सीट ओपनिंग स्विच
  • इस स्कूटर में आइडल स्टॉप सिस्टम टेक्नोलॉजी की किया गया है शामिल
  • स्कूटर 3 सेकेंड से ज्यादा समय तक निष्क्रिय रहने पर इंजन बंद हो जाता है
  • राइडर के ब्रेक लीवर को प्रेस करते ही थ्रॉटल को ट्विस्ट करने पर स्विच ऑन हो जाता है

गौरतलब है कि 2019 Honda Activa 125 में भी पिछले मॉडल की ही तरह 1255cc का इंजन है. नए मॉडल में इंजन 8.6PS का पावर और 10.5Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 190mn डिस्क और रियर में 130mn ड्रम यूनिट दिया गया है.

New Delhi Auto News honda activa price bs 6 honda activa price BS6 Honda Activa 125
      
Advertisment