logo-image

125cc इंजन के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली इन बाइक को युवा कर रहे हैं काफी पसंद

बाइक लवर्स कम दम, छोटा इंजन और जबर्दस्त माइलेज को देखते हुए आजकल 125CC बाइक सेगमेंट का काफी पसंद कर रहे हैं.

Updated on: 09 May 2020, 04:20 PM

नई दिल्ली:

युवाओं को लुभाने के लिए बाइक बनाने वाली कंपनियां नए नए फीचर्स के साथ बाइक लॉन्च करती रहती हैं. इसके अलावा कंपनियां इस बात पर भी ध्यान देती हैं कि अगर बाइक किफायती भी हो तो उसकी डिमांड ज्यादा रहती है. बाइक लवर्स कम दम, छोटा इंजन और जबर्दस्त माइलेज को देखते हुए आजकल 125CC बाइक सेगमेंट का काफी पसंद कर रहे हैं. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही तीन बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि ना सिर्फ आपके बजट में है बल्कि ये माइलेज के साथ जबर्दस्त परफॉर्मेंस भी देती हैं.

  1. BS6 Bajaj Pulsar 125 Neon: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर की सबसे छोटी बाइक Pulsar 125 Neon को हाल ही में लॉन्च किया था. बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को BS6 एमिशन नार्म्स के तहत लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से BS6 Bajaj Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 69,997 रुपये रखी गई है. वहीं डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 74,118 रुपये तय की गई है. कंपनी ने BS4 मॉडल के मुकाबले ड्रम वैरिएंट और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत क्रमश: 6,381 रुपये और 7,500 रुपये अधिक रखी गई है. कंपनी ने नई बाइक में BS6 इंजन के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है.
  2. BS6 Honda SP125: होंडा की 125cc बाइक सेगमेंट में SP125 को बाइक लवर्स के बीच में काफी पसंद किया जाता है. इस बाइक में नया BS6, 124 cc और 4-स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है. इस बाइक का इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. युवाओं को लुभाने के लिए बाइक के लुक पर खास ध्यान दिया गया है. यही वजह है कि इसे स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है. बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम दिए गए हैं. SP125 की शुरुआती कीमत 73,452 रुपये और डिस्क ब्रेक वर्जन की शुरुआती कीमत 77,652 रुपये तय की गई है.
  3. BS6 Hero Glamour 125: हीरो ने युवाओं को लुभाने के लिए हाल ही में BS6 ग्लैमर 125 को लॉन्च किया था. 125CC BS6 युक्त वाली बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन है. इस इंजन से 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. अपडेटेड इंजन से पुराने इंजन के मुकाबले 19 फीसदी अधिक पावर उत्पन्न होता है. नई ग्लैमर में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है. पहले यह बाइक 4 गियरबॉक्स के साथ आती थी.