पेट्रोल की कीमतों और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लोगों में बिजली से चलने वाली गाड़ियों के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है. लिहाजा भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही अब हमारे देश में बिजली से चलने वाले वाहनों की रेंज भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में बेंगलूरू की ऑटोमोबाइल कंपनी अथर एनर्जी (Ather Energy) ने इस रेंज का विस्तार करने में कदम बढ़ाए हैं. अथर एनर्जी ने अपना पहला ई-स्कूटर Ather S340 लॉन्च कर दिया है.
आइए जानते हैं Ather S340 की सभी खास बातें-
- Ather S340 में वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ टच स्क्रीन एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम है.
- कंपनी ने अपने इस स्कूटर में नेविगेशन सिस्टम के साथ पार्किंग असिस्ट सिस्टम, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और वाटरप्रूफ चार्जर जैसी सुविधाएं भी दे रखी हैं.
- स्कूटर में दिए ऑपरेटिंग सिस्टम में आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी भी सुरक्षित अपलोड कर सकेंगे.
- कंपनी ने अपने स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी लगया है, जिसे फुल चार्ज करने पर यह 75KM तक चल सकेगी.
- कंपनी के मुताबिक स्कूटर की बैटरी 50 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है.
- Ather S340 की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
- कंपनी ने दावा किया है कि Ather S340 महज 3.9 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंच सकता है.
- स्कूटर में रिमोट डायग्नोस्टिक्स सिस्टम भी है.
- Ather S340 में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ टेलिस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन भी है.
- इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसमें रिवर्स गियर भी है, जिससे आप बैठे-बैठे इसे बैक कर सकेंगे.
- कंपनी ने Ather S340 की ऑनरोड कीमत (बेंगलुरु) 1,09,750 रुपये निर्धारित की है.
Source : News Nation Bureau