Advertisment

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की पल्सर (Pulsar) बाइक महंगी हो गई, जानिए क्या है नए दाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के डीलर के यहां बजाज पल्सर 220 एफ (Bajaj Pulsar 220F) की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की पल्सर (Pulsar) बाइक महंगी हो गई, जानिए क्या है नए दाम

बजाज पल्सर 220 एफ (Bajaj Pulsar 220F)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक Pulsar के नए BS मॉडल को लॉन्च करने की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्चिंग से पहले इस बाइक की कीमत भी लीक हो चुकी है. नई बाइक 12 हजार रुपये तक महंगी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीलर के यहां बजाज पल्सर 220 एफ (Bajaj Pulsar 220F) की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: 'अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई बड़े कदम उठा रही है मोदी सरकार (Modi Government)'

  1. Bajaj Pulsar 220F: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BS6 वाली नई Bajaj Pulsar 220F की कीमत बढ़कर 1,16,263 रुपये हो सकती है. यह कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले 8,000 रुपये अधिक है. मौजूदा समय में BS4 मॉडल की कीमत 1,08,326 रुपये है. बजाज की BS6 युक्त इस बाइक में नए एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को दिया गया है. बता दें कि BS4 मॉडल में कार्ब्यूरेटर सिस्टम लगा हुआ है.
  2. Bajaj Pulsar NS200: बजाज ऑटो ने बजाज पल्सर BS6 NS200 की कीमतों को बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये के आस-पास कर दिया है. मौजूदा समय में BS4 मॉडल का दाम 1.14 लाख रुपये है. नई बाइक की कीमत 10,000 रुपये अधिक है. BS6 NS200 मॉडल में 199.5cc का इंजन दिया गया है.
  3. Pulsar 180F Neon: कंपनी ने नई Pulsar 180F Neon BS6 मॉडल की कीमत को बढ़ाकर 1.07 लाख रुपये कर दिया है. फिलहाल BS4 मॉडल के मुकाबले नई बाइक 11,400 रुपये महंगी है.
  4. Bajaj Pulsar 150: बजाज ऑटो ने BS6 युक्त Bajaj Pulsar 150 की कीमतों को भी बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BS6 युक्त नए मॉडल में 10 हजार रुपये से 12 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisment
Advertisment
Advertisment