logo-image

Bajaj Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वैरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत

पल्सर के 125 सीसी संस्करण (Bajaj Pulsar 125) को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था, यह तेजी से पल्सर श्रृंखला की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनती जा रही है.

Updated on: 19 Jun 2020, 08:56 AM

नई दिल्ली:

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी ‘पल्सर 125’ (Pulsar 125 Split Seat Motorcycle) का दो सीटों वाला संस्करण पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 79,091 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसमें 125 सीसी का बीएस-6 का डीटीएसआई इंजन है, इसमें पांच गियर हैं. साथ ही ड्राइवर और पीछे बैठने वाली सवारी की सीट अलग-अलग है. कंपनी के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि हम पल्सर के इस नए संस्करण को लेकर काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज मोटी कमाई के लिए जानकारों से जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स 

पल्सर के 125 सीसी संस्करण को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था, यह तेजी से पल्सर श्रृंखला की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनती जा रही है. कंपनी ने इसे पेश करने के छह महीने के भीतर ही एक लाख से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री कर ली.

यह भी पढ़ें: अब सऊदी अरब की PIF ने रिलायंस जियो प्लेटफार्म्स में खरीदी 2.32 फीसदी हिस्सेदारी

बजाज ऑटो ने पिछले एक दशक में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की
बजाज ऑटो ने कहा कि उसने पिछले एक दशक में 10 प्रतिशत वार्षिक की चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से विस्तार किया है और 2019-20 में उसकी आय 29,919 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने यह भी कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे उसे आगे बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी. बजाज ऑटो ने पिछले अक्टूबर में अपने प्रतिष्ठित चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश किया था. पुणे और बेंगलुरु में इसकी बुकिंग जनवरी 2020 में शुरू हुई और मार्च की शुरुआत में ग्राहकों को गाड़ी सौंपने की शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: आम आदमी को बड़ा झटका, 13 दिन में 7 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

कंपनी ने कहा कि उसने 2019-20 में 29,919 करोड़ रुपये की आय हासिल की, उसका परिचालन ईबीआईटीए मार्जिन 17.6 प्रतिशत के साथ 5,253 करोड़ रुपये और कर पूर्व आय 6,580 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने कहा कि बजाज ऑटो आय के लिहाज से देश की सबसे बड़ी दोपहिया/ तिपहिया वाहन निर्माता बन गई है। कंपनी ने पिछले दशक (2010-2020) के दौरान 10 प्रतिशत का सीएजीआर हासिल किया है और उसकी आय 2009-10 में 11,509 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 में 29,919 करोड़ रुपये हो गई.