logo-image

रॉयल एनफील्‍ड को टक्‍कर देने के लिए Bajaj ला रही है 'न्‍यूरॉन'

बजाज (Bajaj) Sub-400 सीसी मॉडर्न-क्लासिक बाइक सेगमेंट में कूदने जा रही है. माना जा रहा है कि बजाज ने 'न्यूरॉन' (Neuron) नाम की नई बाइक को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है. उम्मीद है कि बजाज की यह नई बाइक मास-मार्केट क्रूजर बाइक होगी.

Updated on: 04 Oct 2020, 10:47 PM

नई दिल्ली:

बजाज (Bajaj) Sub-400 सीसी मॉडर्न-क्लासिक बाइक सेगमेंट में कूदने जा रही है. माना जा रहा है कि बजाज ने 'न्यूरॉन' (Neuron) नाम की नई बाइक को ट्रेडमार्क कराने के लिए आवेदन किया है. उम्मीद है कि बजाज की यह नई बाइक मास-मार्केट क्रूजर बाइक होगी, जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) क्लासिक 350, जावा, होंडा हाइनेस सीबी 350 से होगा.

हालांकि अभी तक बजाज ने 'न्‍यूरॉन' को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि 'न्यूरॉन' बाइक पूरी तरह से अलग बाइक हो सकती है. इस बाइक में डोमिनार 400 के 373.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्‍तेमाल हो सकता है. वहीं, कंपनी अपनी सर्वाधिक पसंद की जाने वाली क्रूजर बाइक एवेंजर को आधार बनाकर 'न्‍यूरॉन' को बनाने की सोच रही है. एवेंजर सीरीज में इस समय स्ट्रीट 160 और क्रूज 220 मॉडल हैं. दिल्‍ली में स्ट्रीट 160 की शुरुआती कीमत 99,597 रुपये और क्रूज 220 की कीमत 1.21 लाख रुपये है.

स्ट्रीट 160 में 160 सीसी का इंजन 15 PS और 13.7 NM का आउटपुट जेनेरेट करता है. क्रूज 220 में 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन 19.03 PS और 17.55 NM का आउटपुट जेनेरेट करता है. प्रीमियम बाइक होने के नाते न्यूरॉन के पास इन दो से अलग दिखने के लिए कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स होने की उम्‍मीद की जा रही है. न्यूरॉन की कीमत की बात करें तो कंपनी 2 लाख रुपये की एक्‍स-शोरूम प्राइस के साथ इसे बाजार में उतार सकती है.