शानदार माइलेज के साथ किफायती दाम में Bajaj ने लॉन्च की CT110 बाइक

अगर आप सस्ती और अच्छी बाइक खरीदने की सोच रहे है तो खबर आपके लिए ही है. बजाज ऑटो ने अच्छी माइलेज के साथ कीफायती दाम में नई बाइक CT110 लॉन्च की है. इसकी कीमत मात्र 44,480 रुपये रखी गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
शानदार माइलेज के साथ किफायती दाम में Bajaj ने लॉन्च की CT110 बाइक

Bajaj ct110 bike (फोटो-बजाज ऑफिशियल साइट)

अगर आप सस्ती और अच्छी बाइक खरीदने की सोच रहे है तो खबर आपके लिए ही है. बजाज ऑटो ने अच्छी माइलेज के साथ कीफायती दाम में नई बाइक CT110 लॉन्च की है. इसकी कीमत मात्र 44,480 रुपये रखी गई है. CT110 को बाइक मार्केट में सेल्फ (इलेक्ट्रिक) और किक स्टार्ट के साथ दो वर्जन में पेश किया गया है. बजाज ऑटो ने सोमवार को मोटरसाइकिल सीटी 110 (Bajaj CT 110) का नया वर्जन पेश किया है. कंपनी का कहना है कि नये सीटी110 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह खराब सड़कों पर भी बेहतर ढंग से चल सके, इसमें 115 सीसी का इंजन है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत मे पहली बार BMW X7 स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल जल्द लांच

कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सस्ती बाइक है. दिल्ली में बजाज CT110 किक स्टार्ट वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 37,997 रुपये है, जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट (सेल्फ स्टार्ट) वाली नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 44,480 रुपये है.

कंपनी ने ये भी बताया कि यह बाइक सभी बजाज ऑटो डीलरशिप स्टोर पर उपलब्ध रहेगी. फिलहाल कंपनी ने इसे तीन कलर में लॉन्च किया है- (मैट ऑलिव ग्रीन में येलो डेकल्स), (ग्लॉस एबोनी ब्लैक में ब्लू डेकल्स), और (ग्लॉस फ्लेम रेड में ब्राइट रेड डेकल्स). कंपनी के मुताबिक, अब तक सीटी कैटेगरी की 50 लाख से अधिक बाइक्स बिक चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: इथेनॉल से चलने वाली देश की पहली TVS बाइक लॉन्च, यहां जाने कीमत और फीचर्स से जुड़ी Details

फीचर्स

बाइक CT110  4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसके दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का होगा. इसमें 115cc DTSi इंजन दिया गया है, जो 8.6PS की पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी. बजाज CT110 में गद्देदार सीट और रबर टैंक पैड दिया गया है. जो राइडर अच्छा महसूस करवाती है.

Auto News Bajaj ct110 bike Bajaj CT110 Bajaj
      
Advertisment