logo-image

Bajaj Auto Sales: बजाज ऑटो की बिक्री में जुलाई में 33 फीसदी की गिरावट

Bajaj Auto Sales: बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में उसके 1,58,976 वाहन बिके जबकि एक साल पहले उसने घरेलू बाजार में 2,05,470 वाहन बेचे थे.

Updated on: 03 Aug 2020, 11:48 AM

नई दिल्ली:

Bajaj Auto Sales: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने सोमवार को बताया कि जुलाई माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री (Vehicle Sales) पिछले साल के इसी माह की तुलना में 33 प्रतिशत घटकर 2,55,832 इकाई रही. कंपनी ने एक साल पहले जुलाई माह में कुल 3,81,530 वाहन बेचे थे. बजाज आटो मुख्य रूप से मोटर साइकिल, दुपहिया और तिपहिया स्कूटर का उत्पादन करती है.

यह भी पढ़ें: भारत में पहुंच बढ़ाने के लिए रेनो की ग्रामीण बाजार पर नजर, कई नए मॉडल लाएगी

जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में उसके 1,58,976 वाहन बिके
बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में उसके 1,58,976 वाहन बिके जबकि एक साल पहले उसने घरेलू बाजार में 2,05,470 वाहन बेचे थे. इस प्रकार इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 2,38,558 इकाई रही. पिछले साल के मुकाबले इसमें 26 प्रतिशत की गिरावट रही. पिछले साल जुलाई में उसने 3,22,210 मोटरसाइकिलें बेचीं थी.

यह भी पढ़ें: भारत में पहुंच बढ़ाने के लिए रेनो की ग्रामीण बाजार पर नजर, कई नए मॉडल लाएगी

वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 17,276 इकाई
कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसके वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 17,276 इकाई रही जबकि पिछले साल जुलाई में उसने 59,320 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे. यह गिरावट 71 प्रतिशत की रही. जुलाई माह में कंपनी के वाहनों का निर्यात 45 प्रतिशत घटकर 96,856 इकाई रहा. पिछले साल जुलाई में उसने 1,76,060 वाहनों का निर्यात किया था.