भारत में लॉन्च हुआ Aprilia Storm 125 स्कूटर, जानें कीमत और फीचर

अप्रीलिया स्टॉर्म 125 (Storm 125) भारतीय बाजार में टीवीएस के एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया जैसे स्कूटर से होगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
भारत में लॉन्च हुआ Aprilia Storm 125 स्कूटर, जानें कीमत और फीचर

(फाइल फोटो)

अप्रीलिया (Aprilia) ने भारत में अपने नए स्कूटर स्टॉर्म 125 (Storm 125) को लॉन्च कर दिया है. स्टॉर्म 125 ( Storm 125) की कंपनी ने भारत में एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी है. नए Aprilia Storm 125 स्कूटर में 10-इंच व्हील्स दिए गए हैं.

Advertisment

इस सेगमेंट में होंडा, टीवीएस जैसी कंपनियों ने कब्जा जमा रखा हैं. अप्रीलिया स्टॉर्म 125 (Storm 125) भारतीय बाजार में टीवीएस के एनटॉर्क 125 और होंडा ग्राजिया जैसे स्कूटर से होगा.

यह भी पढ़ें- Hyundai की नई SUV लॉन्च, रेट से लेकर फीचर के बारे में जानें सबकुछ यहां

  • अप्रीलिया (Aprilia ) का यह स्कूटर SR125 पर बेस्ड है.
  • नए Storm 125 में 124.49 सीसी का इंजन दिया गया है
  • Aprilia Storm 125 में 124.49 सीसी का इंजन दिया गया है

यह भी पढ़ें- जानें पुरानी कार खरीदते समय रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस के अलावा और किन बातों का रखें ध्यान

  • जो 7,250 आरपीएम पर 9.5hp की पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
  • स्टॉर्म 125 में 12-इंच के व्हील्स दिए गए हैं
  • स्कूटर की ब्रेकिंग पॉवर को बेहतर बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • (Aprilia) ने भारत में अपने नए स्कूटर स्टॉर्म 125 ( Storm 125) को लॉन्च कर दिया है
  • अप्रीलिया का यह स्कूटर SR125 पर बेस्ड है
  • भारत में एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी है

Source : News Nation Bureau

aprilia storm 125 specification aprilia storm 125 Aprilia aprilia storm 125 price Piaggio
      
Advertisment