Advertisment

2019 Aprilia SR 150 स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने अपने लोकप्रिय अप्रीलिया एसआर Aprilia SR 150 स्कूटर का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है. Aprilia SR 150 की कीमत नई दिल्ली में 70,031 रुपये से शुरु है.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
2019 Aprilia SR 150 स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Aprilia SR 150 स्कूटर भारत में लॉन्च (फाइल फोटो)

Advertisment

पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने अपने लोकप्रिय अप्रीलिया एसआर Aprilia SR 150 स्कूटर का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है. Aprilia SR 150 की कीमत नई दिल्ली में 70,031 रुपये से शुरु है. SR 150 Carbon वर्जन की कीमत ₹ 73,500 है तो वहीं SR150 Race वर्जन की कीमत ₹ 80,211 है. Aprilia SR 150 स्कूटर में कुछ नए फीचर अपग्रेड्स किये गए हैं.

बता दें कि यह एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्कूटर है. दोनों ही वर्जनों की कीमत इसी साल ऑटो एक्स्पो में बताई थी. Aprilia SR 150 का डिजाइन काफी पसंद किया जाता है और अब इसमें अब्जॉर्बर्स, नई विंडशील्ड और सेमी डिजिटल कंसोल ऑफर किया जा रहा है. इसको अब लाल, सफेद और हरे रंग में देखा जा सकता है. अलॉय वील्ज दोनों ही मॉडल्स में ब्लैक कलर के होंगे.

और पढ़ेंः Maruti Suzuki की ये 5 डीजल कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

Piaggio Aprilia SR 150 में फीचरः

इनके अलावा Piaggio ने इस 150cc स्कूटर में नया ब्लू शेड भी लाया है. इसमें 2018 एडिशन वाला ही इंजन बरकरार है. इसमें 154.8 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 10.4 bhp का पावर और 11.4 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. मोटर को सीवीटी यूनिट से लैस किया गया है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. SR 150 में अब भी ABS ऑफर नहीं किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Aprilia SR 150 features Aprilia SR 150 price 2019 aprilia sr 150 Aprilia SR 150 Aprilia Piaggio India
Advertisment
Advertisment
Advertisment