/newsnation/media/media_files/thumbnails/20250806167F-638595.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में जारी जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
आतिशी ने आरोप लगाया कि मानसून के बीच भी राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं, जबकि सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति भाजपा सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही को उजागर करती है।
आतिशी ने अपने पत्र में कहा कि कालकाजी, बदरपुर, ओखला, साउथ और सेंट्रल दिल्ली समेत कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नलों में पानी सूख चुका है। उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि अभूतपूर्व मानसून के बावजूद दिल्लीवाले रोज़ाना पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एक ओर पूरी दिल्ली बारिश से जलमग्न है, तो दूसरी ओर नलों में पानी नहीं आ रहा। यही भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी का सच है।”
नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली जल बोर्ड और भाजपा सरकार की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि बारिश के मौसम में ही यह स्थिति है तो गर्मियों में हालात और भयावह हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार संभाले लगभग छह महीने हो चुके हैं, ऐसे में अब बहानेबाजी या दोषारोपण से काम नहीं चलेगा।
आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से यह भी सवाल किया कि रविवार को जब वह प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में थीं, तब पानी की समस्या का समाधान क्यों नहीं निकाला गया? उन्होंने कहा कि चार इंजन वाली सरकार केंद्र, दिल्ली, हरियाणा और यूपी में भाजपा की सत्ता होने के बावजूद दिल्ली की जनता बुनियादी जरूरतों से वंचित है। आतिशी ने कहा, “दिल्ली की जनता इसलिए परेशान हो रही है क्योंकि उन्होंने भाजपा पर विश्वास किया। लेकिन भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है।”
--आईएएनएस
पीकेटी/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.