5 November Ka Rashifal: विनायक चतुर्थी के दिन इन 7 राशि वाले जातकों की चमकेगी किस्मत, घर में होगी धन की वर्षा!

Vinayak Chaturthi 2024: इस साल में विनायक चतुर्थी व्रत 5 दिसंबर 2024 यानी आज रखा गया. विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को बप्पा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. चलिए जानते हैं विनायक चतुर्थी के दिन किन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a

Vinayak Chaturthi 2024

Vinayak Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. अगर कोई भी व्यक्ति महत्वपूर्ण कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा किया जाए तो उसके सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा. इस साल में विनायक चतुर्थी व्रत 5 दिसंबर 2024 यानी आज रखा गया. विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को बप्पा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. चलिए जानते हैं विनायक चतुर्थी के दिन किन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा.

Advertisment

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए आज कारोबार करियर में तेजी रहेगा. काम करने वाले व्यक्तियों को नौकरी में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने में मदद मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी बेहद फायदेमंद सिद्ध होंगे. आपके दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच आपस में प्रेम काफी हद तक बढ़ेगा. आपके परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो होगा. 

वृषभ 
वृषभ राशि वालों के लिए आज किस्मत की तराजू आपके ओर रहेगा. सामाजिक कार्यों में प्रगति का योग बन रहा है. लाभ एवं विस्तार का योग है. राज्य सत्ता से सम्मान मिलेगा. किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेंगे. मौसम संबंधी रोग जैसे पेट दर्द, सिरदर्द, कब्ज आदि की शिकायत खत्म हो जाएगी.

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. जरूरी कार्य की बाधा दूर होने से मनोबल में वृद्धि होगी. राजनीति कर रहे लोगों का पद बढ़ेगा. जमा की गयी पूंजी धन में वृद्धि होगी. परिवार के वरिष्ठ परिजन से कीमती उपहार अथवा धन मिलने की संभावना है.

कर्क
कर्क राशि वालों को आज कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. आपके लिए कार्य क्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य का संचालन करना बेहद शुभ रहेगा. पार्टनर के रूप में व्यापार करने के योग बनेंगे. बेवजह के झगड़े झमेलों में न पड़ें. नया वाहन खरीदने के लिए आपके मन में तत्परता बढ़ेगी. 

सिंह
सिंह के जातकों के लिए आज राजनीति कर रहे लोगों के पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलेगा. बिजनेस में किए गए बदलाव लाभदायक सिद्ध होंगे. आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच पहले से चली आ रहे वाद विवाद दूर होंगे. 

कन्या 
कन्या राशि जातकों के लिए आज आप खान पान और जीवन जीने के अंदाज पर फोकस बनाएंगे. आपको कार्य क्षेत्र में मन मुताबिक रुचि दिखाएंगे. राजनीति कर रहे लोगों का पद एवं कद बढ़ेगा. नौकरी की तलाश खत्म होगी. 

तुला 
तुला राशि के जातकों को आज घर परिवार में संवाद में अपनी बात कहने की आदत बनाए रखें. आपको कार्यक्षेत्र में कार्य का दबाव ज्यादा रहेगा. नहीं, तो आपके लिए परेशानी हो सकती है. व्यापार में कठिन परिश्रम के बाद आय वृद्धि ना होने से मन उदास रहेगा.

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों को आज नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. आपको महत्वपूर्ण कार्य की आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपके करियर व्यापार में अच्छी स्थिति बनी रहेगी. परिवार में बेवजह विवाद न बढ़ने दें. 

धनु 
धनु राशि के जातकों को आज पुराने मित्रों से भेंट होगी. आप अपने निजी मामलों एवं अध्ययन में रुचि बढ़ाएंगे. आपका राजनीति में प्रभाव बढ़ेगा. खेल जगत से जुड़े लोगों को होड़ का सामना करना पड़ेगा.

मकर
मकर राशि वालों को आज आप नई-नई चीजों को करने और अनोखे कार्यों को बढ़ावा देने के प्रयास बनाए रखेंगे. बिजनेस में उन्नति के साथ विस्तार होगा. आपको कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. नया वाहन खरीदने की आपकी पुरानी इच्छा पूर्ण होगी.

कुंभ 
कुंभ राशि को आज कार्य क्षेत्र से जुड़े विदेश में बुलावे के संकेत बने हुए है. व्यापार में कड़ी होड़ का सामना करना पड़ेगा. राजनीति कर रहे लोगों को भाषण देते समय अपने शब्दों का चयन करते समय अधिक ध्यान दें.

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए व्यापार में पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. सोच समझकर कार्य में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. आपके घर शुभ मांगलिक कार्य में धन खर्च काफी होंगे. प्रेम संबंधों में मन मुताबिक सफलता मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

today horoscope astro aaj rashifal vinayak Ashadha Vinayak upay astro
      
Advertisment