Surya Guru Yuti 2025: 12 साल बाद 14 मई को बनेगा सूर्य-बृहस्पति का शुभ संयोग, इन राशि के जातकों के खुलेंगे धन के रास्ते

Surya Guru Yuti 2025: 14 मई 2025 को सूर्य और बृहस्पति के एक ही राशि में आने से शुभ संयोग बन रहा है. इस संयोग से इन 3 राशियों के जीवन में पैसों की बारिश और सुख-समृद्धि कई गुना बढ़ जाएगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ेे

Surya Guru Yuti 2025

Surya Guru Yuti 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य हर 30 दिन में राशि बदलता है. सूर्य के इस गोचर को संक्रांति कहते हैं. अभी सूर्य मेष राशि में है. 14 मई 2025 को सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. इसे वृषभ संक्रांति कहा जाएगा. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से वृषभ राशि में सूर्य और बृहस्पति की युति होगी. यह युति बहुत खास है क्योंकि 12 साल बाद सूर्य और बृहस्पति की युति शुक्र की राशि वृषभ में हो रही है.

Advertisment

ऐसा संयोग 14 मई 2025 को सूर्य और बृहस्पति के एक ही राशि में आने से बन रहा है. सूर्य और बृहस्पति की युति से इन राशियों का बैंक बैलेंस और सुख-समृद्धि कई गुना बढ़ जाएगी. रोजगार में पदोन्नति मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां...

मिथुन राशि

14 मई को बनने वाली बृहस्पति और सूर्य की युति कन्या राशि के वालों के लिए बेहद खा रहेगी. काफी समय से अटके हुए काम अब पूरे होंगे. नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. विदेश यात्रा जानें की चाहत रखने वालों का सपना पूरा होगा. आपको मन पंसद रोजगार मिल सकता है.

सिंह राशि

12 साल बाद सूर्य-गुरु की शुभ युति से सिंह राशि वालों को करियर में उन्‍नति होगी. इस राशि के जातकों को नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. काफी समय के बाद आप खुद को खाली- खाली महसूस करेंगे. अगर आप बेरोजगार थें, तो आपको  रोजगार मिलेगा. अगर आप निवेश सोच-समझकर करेंगे तो आपको बड़ा फायदा होगा. कारोबार कर रहे जातकों के लिए भी यह समय बेहद लाभदायी साबित होगा. 

कन्या राशि

सूर्य गोचर से बन रही गुरु और सूर्य की युति कन्‍या राशि के जातकों के लिए बहुत अनुकूल रहेगी. आपके वो सारे काम पूरे होंगे जो काफी समय से फंसे थे. आपको करियर में सफलता मिलेगी. विदेश जाने का सपना आपका पूरा होगा. आपकी आय बढ़ेगी. आपको मनपसंद नौकरी मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Surya Guru Yuti 2025 3 lucky zodiac signs surya guru ki yuti Zodiac Signs
      
Advertisment