/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/27/28-number-43.jpg)
Numerology of Number 28( Photo Credit : Social Media)
Numerology Tips: अंक शास्त्र में हर नंबर के बारे में विस्तार से बताया गया है. न्यूमेरोलॉजी में 28 अंक का मूलांक 1 होता है (28=2+8=10=1+0=1). नंबर 1 सूर्य का नंबर है यानि 28 तारीख को जन्में लोगों का स्वामी ग्रह सूर्य है. ये लोग तेजस्वी होते हैं. इनके चेहरे पर तेज होता है, वैभव के स्वामी इन लोगों को आप विद्वान भी कह सकते हैं. किसी भी महीने की 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है. इनके लिए कौन-सा करियर बेहतर है और इनकी लव लाइफ कैसी होती है आइए जानते हैं.
मूलांक 1 वाले व्यक्तियों का स्वभाव
आसानी से हार मान जाएं ये 28 नंबर के लोगों के स्वभाव में है ही नहीं. जिन लोगों का मूलांक 2 और 8 को जोड़कर 1 आता है ऐसे लोगों का स्वभाव बेहद शानदार होता है. इनमें गजब का आत्मविश्वास होता है. इनके सोचने की शक्ति और से कहीं आगे की होती है. ये लोग जहां जाते हैं वहां अपना दबदबा बना ही लेते हैं. इनके स्वतंत्र रहने की आदत होती है. ये जिसे चाहें उसे अपना बना लेते हैं लेकिन लोग आसानी से इन्हें अपना नहीं बना पाते. ये लोग अच्छे दोस्त होते हैं लेकिन अपने दोस्त ये बहुत सोच-विचार के बाद की चुनते हैं.
मूलांक 1 वाले व्यक्तियों का करियर
ये लोग नौकरी और कारोबार दोनों में ही सफल होते हैं. इन्हे लालच में आने से बचना चाहिए. अगर ये किसी के बहकावे में ना आएं और अपनी सूझबूझ का सही इस्तेमाल कर कदम आगे बढ़ाएं तो इनको सफलता जरूर मिलती हैं. लेकिन देखा गया है कि ये लोग ऐसे लोगों से घिरे होते हैं जो इन पर अपना विचार थोपते हैं. ऐसे लोगों से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए
मूलांक 1 वाले व्यक्तियों का लव लाइफ
अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभाने वाले मूलांक 1 के लोग प्यार मोहब्बत किस्मत के धनी होते हैं. इन्हें हमेशा इनके पार्टनर का स्पोर्ट मिलता है. ये रिश्ते में जितना धैर्य से काम लेंगे उतना ही इनके रिश्ते के लिए अच्छा होगा. जल्दबाज़ी में कभी भी रिश्ते का कोई फैसला ना लें
तो आपका मूलांक 1 है जो 2 और 8 के जोड़ से आया है तो आप लक्की हैं. अगर आप अपने जीवन में थोड़ा धैर्य के साथ आगे कदम रखेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए