Numerology Tips: 22 तारीख को जन्में लोगों के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप

Numerology Tips: किसी भी महीने की 22 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है, उनके लिए कौन सा करियर बेस्ट और वो कैसे जीवनसाथी साबित होते हैं आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
born on 22

22 Number Numerology( Photo Credit : Social Media)

Ank Jyotish: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 22 तारीख को हुआ है उनका मुलांक 4 होता है. 4 मूलांक राहु ग्रह का नंबर है जिसका मतलब है कि आपके जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे. आप आज दुखी हैं तो कल बहुत सुखी भी होंगे. ऐसे लोगों को एकाएक सफलता अथवा असफलता भी मिलती है. स्वतन्त्र विचार वाले ये लोग हमेशा अलग नज़रिये से दुनिया को देखते हैं. अगर कोई बात आपके लिए मुश्किल है तो वो उसके सभी पहलूओं को झट से समझ जाएंगे. इनकी नई सोच होती है इसलिए समाज के बनाए किसी भी ऐसी बातों को ये नहीं मानते जिनका मतलब इन्हें समझ नहीं आता. ये जीवन को नए तरीके से जीना पसंद करते हैं. 

Advertisment

कैसा होता है स्वभाव
नंबर 4 के स्वामी ये लोग रिस्क लेने में हमेशा आगे रहते हैं. 22 तारीख को जन्में लोगों की खासियत की बात करें तो ये घर में भी बन संवर कर बैठना पसंद करते हैं. यही वजह है ये जहां भी चले जाएं लोग सिर्फ इन्हें  ही नोटिस करते हैं. स्वभाव की बात करें तो आप इन्हें कभी सही से समझ नहीं सकते, क्योंकि इनका स्वभाव परिवर्तशील होता है. ये जहां भी होते हैं वहां इनकी बहुत इज्जत होती है. ये कहने पर नहीं बल्कि करने पर यकीन रखते हैं. इन्हें जो भी काम समझ आ जाए ये उसमें सफलता पाने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं.

किस तरह का करियर है बेस्ट
22 नंबर के लोगों को कोई भी चीज़ आसानी से नहीं मिलती. हालांकि ये जो चाहे वो पा लेते हैं लेकिन उसके लिए इन्हें संघर्ष करना पड़ता है. इन्हें जीवन में अचानक प्रगति के कई मौके भी मिलते हैं. ये चाहें तो राजनीति में अच्छा कर सकते हैं. संघर्ष के बल पर आगे बढ़ने वाले ये लोग मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते. इनके लिए बिज़नेस करना मुश्किल है लेकिन अगर इन्होने ठान लिया तो ये इसमें गजब के नतीजे भी देख सकते हैं. 

कैसे जीवनसाथी होते हैं
मूलांक 4 के लोग काफी सेंसिटिव होते हैं लेकिन प्यार के मामले में ये अपना दिल और दिमाग दोनों इस्तेमाल करते हैं. ये ज्यादातर लव मैरिज ही करते हैं और अपने पार्टनर के लिए काफी ईमानदार होते हैं. इन्हे अपने जीवनसाथी से प्यार की बहुत उम्मीद होती है लेकिन ये कभी इस बात को खुलकर उन्हें नहीं बता पाते.

तो आप भी अगर किसी भी महीने की 22 तारीख को जन्में हैं तो ये बातें आप समझ सकेंगे.
इसी तरह की और न्यूज़ पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए 

Source : News Nation Bureau

born on 22nd 22 number numerology Numerology Numerology birth date
      
Advertisment