Advertisment

Weekly Horoscope (30 Nov से 6 Dec) : नया सप्‍ताह आपके लिए कैसा रहेगा, देखें साप्‍ताहिक राशिफल

आपके लिए हम इस सप्ताह फिर लेकर आए हैं, आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल. जानिए, यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है और आपको क्या-कुछ देने वाला है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Horoscope

नया सप्‍ताह आपके लिए कैसा रहेगा, देखें साप्‍ताहिक राशिफल( Photo Credit : IANS)

Advertisment

आपके लिए हम इस सप्ताह फिर लेकर आए हैं, आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल. जानिए, यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है और आपको क्या-कुछ देने वाला है. आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी पड़ सकती हैं. 

मेष : इस सप्ताह मेष राशि के जातक/जातिकाओं के व्यक्तित्व में निखार आएगा और पराक्रम भी बढ़ेगा. इस कारण आपके सभी कार्य आसानी से संपन्न हो जाएंगे. पारिवारिक लोगों से विरोधाभास रह सकता है. नौकरी पेशा वाले जातकों को पदोन्नति मिल सकती है. आय और व्यय की स्थिति सामान्य बनी रहेगी. शारीरिक कष्ट हो सकता है.

वृषभ : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक/जातिकाओं की पुरानी परेशानियों का अंत होगा. शरीर में आलस्य बना रह सकता है. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी तथा पदोन्नति हो सकती है. नया कार्य शुरू हो सकता है. धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा. सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मिथुन : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक/जातिकाओं को धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिल सकती है. व्यापार में बढ़ोतरी पूरे सप्ताह बनी रहेगी. आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग ले सकते हैं. स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. कार्यो को लेकर भाग-दौड़ बनी रहेगी. धन का व्यय भी बना रहेगा. व्यर्थ के कार्यो व वातार्लाप से दूर रहें.

कर्क : इस सप्ताह कर्क राशि के जातक/जातिकाओं की जमा पूंजी खर्च होने से मन अशांत रह सकता है. पुराना अटका हुआ कोई कार्य संपन्न हो सकता है. आप व्यापार से संबंधित कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें. भाई-बहनों का प्यार व उनसे लाभ प्राप्त होगा. यात्रा का योग बन सकता है.

सिंह : इस सप्ताह सिंह राशि के जातक/जातिकाओं को व्यापार और नौकरी से संबंधित कुछ भाग-दौड़ बनी रह सकती है. लाभ के योग पूरे हफ्ते बने रहेंगे. लाभ के नए स्रोत बन सकते हैं. अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बनाकर चलें. स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है. आप सुख-सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है.

कन्या : इस सप्ताह कन्या राशि के जातक/जातिकाओं के लिए लाभ की स्थिति बनेगी. पुराना अटका हुआ धन मिलने की संभावना बनेगी. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. व्यापारी वर्ग के लोग नया कार्य शुरू कर सकते हैं. विद्यार्थियों को भाग्य का साथ मिलेगा. सेहत संबंधी विकारों में राहत महसूस करेंगे.

तुला : इस सप्ताह तुला राशि के जातक/जातिकाओं को शुरुआती दिनों में कुछ परेशानी मिल सकती है. नया व्यापार/नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. धन प्राप्ति के लिए आप प्रयास करेंगे और सफल भी होंगे. स्वयं पर विश्वास रखें और कर्म करते रहें. भाग्य का साथ मिलता रहेगा. आप किसी धार्मिक कार्य में भाग ले सकते हैं.

वृश्चिक : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक/जातिकाओं को भाग्य का साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन से संबंधित शुभ समाचार मिल सकते हैं. अचानक धन के आगमन से मन प्रसन्न हो सकता है. आप धार्मिक कार्यो में भाग ले सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. सेहत को लेकर दिक्कत बनी रह सकती है.

धनु : इस सप्ताह धनु राशि के जातक/जातिकाओं का मन दुविधापूर्ण रह सकता है. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से मतभेद हो सकता है. अपने सभी कार्य धैर्य के साथ करें, सफलता मिलेगी. जमीन-जायदाद से संबंधित कार्यो से लाभ मिल सकता है. माता से सुख प्राप्त हो सकता है. आपका पारिवारिक व वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा.

मकर : इस सप्ताह मकर राशि के जातक/जातिकाओं को संतान संबंधी कोई तकलीफ मिल सकती है. आप अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं. किसी से भी बहसबाजी करने से बचें. कॅरियर में उन्नति मिलने के योग बन सकते हैं. शारीरिक रूप से कोई तकलीफ आपको परेशान कर सकती है. धन का व्यय होगा.

कुंभ : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक/जातिकाओं का पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी बना रहेगा. विद्यार्थीवर्ग को अच्छे मौके प्राप्त हो सकते हैं. इस हफ्ते आपको पेट संबंधी रोग परेशान कर सकता है. किसी पुरानी परेशानी से मुक्ति मिल सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

मीन : इस सप्ताह मीन राशि के जातक/जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में काम का बोझ ज्यादा रहने से शरीर में थकावट रह सकती है. व्यापार/नौकरी में आप कुछ नया कार्य शुरू कर सकते हैं. कोर्ट का कोई फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं. धन संबंधी चिंताएं इस हफ्ते कम होंगी.

Source : IANS

horoscope होरोस्‍कोप Astrology weekly horoscope ज्‍योतिष राशिफल Jyotish rashifal
Advertisment
Advertisment
Advertisment