कार्यक्षेत्र या व्यापार में पूरी मेहनत से काम करने के बाद भी सफलता अगर नहीं मिलती और अगर साथियों के साथ अनबन होती रहती है या अधिकारियों से तकरार की स्थिति बन जाती है तो परेशान बिलकुल न हो. वास्तु शास्त्र में हर एक समस्या का समाधान दिया गया है. इंसान की ज़िन्दगी में उसकी राशि के ग्रह और उसके कर्म का प्रभाव ज्यादा पड़ता है. कर्म के साथ साथ उसकी आदत, उसका खान पान, रेहान सेहन , साथ ही रंग का भी बहुत महत्त्व होता है. बता दें कि करियर में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कुछ आसान से वास्तु उपाय किए जा सकते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वो उपाए.
यह भी पढे़ं- जानें शंख से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें, माँ लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
कार्यक्षेत्र या व्यापार में तरक्की का संबंध सूर्यदेव से जुड़ा माना जाता है. इससे आपका सूर्य मजबूत होगा और नौकरी में आ रही सभी विघ्न बाधाएं दूर होंगी.
सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना तांबे के लोटे में रोली और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं .
गुरुवार के दिन बेसन के लड्डू, चने की दाल और पीले रंग के वस्त्रों का दान करें.
कहीं भी काम पर जाने से पहले हल्दी का टीका माथे पर लगाएं.
नौकरी में स्थिरता के लिए सौंफ का दान करें. दफ्तर में काम करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.
कार्यस्थल पर हरे रंग के कपड़े का ज्यादा इस्तेमाल करें. रोजाना गाय को हरा चारा या गुड़ घी और चना खिलाएं.
हर दिन हनुमान चालीसा एवं रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें. घर के सभी सदस्यों को धरती पर बैठकर एक साथ भोजन करना चाहिए.
यह भी पढे़ं- हर दिन के अनुसार लगाएं तिलक, होंगे ये फायदे
Source : News Nation Bureau