मिलेगी मोहब्बत.. बढ़ेगी तनख्वाह.. बीमारियां होंगी दूर! 50 साल बाद सूर्य की राशि में बना अनोखा संयोग

सूर्य की राशि में प्रवेश के बाद अच्छे दिन आ सकते हैं. इन राशियों में त्रिग्रह योग का निर्माण बेहद अनोखा है. पढ़िए किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Surya Gochar

Surya-Gochar( Photo Credit : google)

अब आएंगे अच्छे दिन! सूर्य की राशि में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल पूरे 50 साल बाद 3 बड़े ग्रहों का योग इन राशियों में नजर आ सकता है. दरअसल इस 17 अगस्त ग्रहों के राजा सूर्य देव, सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं, जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होना संभव है. इन तीन बड़े ग्रहों का ये अनोखा मिलन राशियों के लिए बड़ा भाग्यशाली साबित होगा. लिहाजा इन राशियों को नौकरी, व्यापार और सेहत से जुड़े कई लाभ प्राप्त होने की संभावना हैं...

Advertisment

सूर्य देव के प्रवेश से सिंह, कुंभ और तुला राशि सकारात्मक ढंग से प्रभावित होगी, जिससे इन राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. बता दें कि सूर्य, मंगल और बुध ग्रह  के आपस में मिलन का ये त्रिग्रही योग करीब 50 साल बाद देखने को मिल रहा है. स्पष्ट तौर पर ये युति तीन राशियों को सौभाग्यशाली बनाने वाली साबिक हो सकती है. चलिए हम एक-एक कर, किन राशियों पर इस त्रिग्रही योग का कैसा प्रभाव पड़ेगा उसे समझते हैं...

क्या होंगे बदलाव...

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को सिंह राशि का स्वामी बताया गया है. ऐसे में सूर्य का सिंह राशि में गोचर 3 बड़े ग्रहों के मिलन का अनोका योग लाएगा, जिससे सिंह राशि के लोगों के लिए कई बड़े और बेहतर बदलवा आने वाले दिनों में नजर आ सकते हैं. बता दें कि सूर्य के प्रवेश के बाद सिंह राशि वालों के दांपत्य जीवन में मिठास आएगी, अपने पार्टनर के साथ उनका रिश्तेदार पहले की तुलना में काफी अच्छा होगा. साथ ही नौकरी और व्यापार से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियां खत्म होगी. इसके अतिरिक्त सूर्य देव के प्रवेश से सिंह राशी में धन वृद्धि के योग बनेंगे और आर्थिक तंगी दूर होगी.

वहीं तुला राशि के लोगों की आय में इजाफा होगा, कैरियर के मोर्चे पर भी गुड न्यूज मिलेगी, पदोन्नति के अवसर पैदा होंगे, परिवार में खुशियां आएंगी. इसके साथ ही कुंभ राशि में त्रिग्रही योग बनते ही, राशि वालों के अच्छे दिन आ जाएंगे. इससे आपके जीवन पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, आपके आया बढ़ेगी, किसी तरह की बीमारियों से राहत मिलेगी, आत्मविश्वास मजबूत होगा. साथ ही जीवन में मौजूद किसी भी परेशानी का अंत होगा.  

Source : News Nation Bureau

Surya budh and mangal yuti सूर्य बुध और मंगल lucky zodia signs त्रिग्रही योग surya rashi parivartan 2023 Trigrahi Yog Surya Gochar 2023
      
Advertisment