Advertisment

Rashifal 29 July 2022: आज शुक्रवार के दिन इन राशियों को आर्थिक मामले में बरतनी होगी सावधानी, किसी में काम में मिल सकती है असफलता

ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी के साथ जानते हैं आज 29 जुलाई का राशिफल (Today horoscope rashifal 29 July 2022).

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Aaj ka Rashifal

आज शुक्रवार के दिन इन राशियों को आर्थिक मामले में बरतनी होगी सावधानी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Today Horoscope 29 July 2022: आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों को आज शुक्रवार के दिन आर्थिक मामले में बरतनी होगी सावधानी, किन राशि के जातकों को आज किसी काम में मिल सकती है असफलता और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 29 जुलाई का राशिफल.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022 Shiv Parvati Milan and Puja Thali: हरियाली तीज पर हुआ था शिव-पार्वती का पुनर्मिलन, व्रत में इस तरह से सजाएं पूजा की थाली

मेष (Aries): इस राशि के लोगों का आज का दिन ऑफिस में सामान्य जाएगा, रिकवरी एजेंट कार्य में तेजी बनाए रखें, ऑफिस में किसी से अहंकार की भाषा न बोलें. भूमि में निवेश कर सकते हैं, बाद में लाभ मिलेगा, व्यापारी लेन देन समझ बूझ कर करें, पैसों के बड़े लेन-देन में चूक कर सकते हैं. युवाओं को ओवर ईटिंग से बचना चाहिए, इससे वजन बढ़ता है और फैट बढ़ने से शरीर में आलस्य बना रहता है. मुश्किलें तो हैं लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, अपनों का साथ आपको सभी मुश्किलों से बाहर ले आएगा. यदि अक्सर बदन व पैरों में दर्द रहता है तो इसको गंभीरता से लें, एक बार कैल्शियम की जांच कराएं, इसकी कमी से भी ऐसा होता है. सामाजिक धार्मिक कार्य में कुछ दान अवश्य करें, धन से मदद करने की स्थिति न हो तो श्रम दान ही करना चाहिए. 

वृषभ (Taurus): वृष राशि के लोगों को अपने अंदर एक शांत आचरण विकसित करना होगा, ऑफिस के नियमों का भी पालन करना होगा. व्यापारियों का आर्थिक नुकसान उनकी परेशानी का कारण बनेगा, बारिश के मौसम में बिक्री काफी कम होने से दिक्कत रहती है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में बेहतर परिणाम ला पाएंगे, इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहें और उसमें हीला हवाली न करें. दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों के साथ समय बिताने का प्रयास करें, इसके लिए उनके घर जाकर भी गपशप कर सकते हैं. यूरिक एसिड के मरीज कुछ परेशान हो सकते हैं, ज्वाइंट पेन का एक कारण यह भी होता है, प्रोटीन का सेवन कम करें. सामाजिक कार्यों में न चाहते हुए भी भाग लेना पड़ सकता है, कोई बात नहीं, सामाजिक कार्यों में सक्रियता रखना बुरा नहीं है. 

मिथुन (Gemini): इस राशि के लोग बोलते समय शब्दों के चयन में थोड़ी सावधानी रखें,सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना है, नौकरी पेशा लोग धैर्य का परिचय दें. कारोबारियों को अच्छा मौका मिलता दिख रहा है, इस मौके का लाभ लेते हुए उन्हें अपने कारोबार को नई ऊंचाई देना चाहिए. युवा वर्ग अपनी गुप्त बातें किसी से भी शेयर न करें, कहीं ऐसा न हो कि किसी एक से भी शेयर करने के बाद बात सार्वजनिक हो जाए. परिवार में माता-पिता की बातों का पालन करना चाहिए, रामचरितमानस में श्री राम के लिए लिखा है, प्रात समय उठ के रघुनाथा मात पिता गुरु नावहिं माथा. बिगड़े स्वास्थ्य में सुधार की पूर्ण संभावना है, आपको अंदर से ऐसा महसूस भी होगा, प्रसन्नता की अनुभूति होगी. लोग झूठा आरोप लगा कर आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं इस ओर आपको सजगता बनाए रखनी होगी.

कर्क (Cancer): कर्क राशि के लोग चिंतित न हों, उनकी मेहतन बेकार नहीं जाएगी और कार्यस्थल पर अच्छे फल की प्राप्ति होगी. कारोबारी निवेश से संबंधित प्लानिंग कर सकते हैं, आपकी लापरवाही आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है. युवाओं को अपने लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम के साथ आगे बढ़ना होगा, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है. जीवन साथी के करियर में उन्नति की पूरी संभावना है और यदि अभी करियर शुरु नहीं हुआ है तो अब प्रारंभ हो सकता है. डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति सचेत रहें, एकांत में बिल्कुल भी न बैठें और लगातार डॉक्टर के संपर्क में बने रहें. सामाजिक रूप से आपका अच्छा प्रदर्शन लोगों को प्रभावित करेगा, लोग आपकी प्रशंसा में वाहवाही करेंगे.

सिंह (Leo): इस राशि के लोगों को ऑफिस में षड्यंत्र को लेकर अलर्ट रहना होगा, आपके अपने ही आपकी काट करने की योजना बना सकते हैं. लोन के लिए प्रयास रत कारोबारियों को सफलता मिलेगी, लोन की राशि मिलने पर आप अपने व्यापार को विस्तार दे सकेंगे. युवा अपने मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी करें, नए नए मित्र बनाएं और अपने सर्किल को और भी बड़ा आकार दें. अपने भाई को उसकी संगत के प्रति अलर्ट करें, क्योंकि यदि बुरी संगत को न छोड़ा गया तो उनके साथ रहते हुए उस पर बुरी आदतों का प्रभाव होने लगेगा. चेस्ट कंजेशन और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, इसमें लापरवाही ठीक नहीं और डॉक्टर को दिखाना चाहिए. धन को बचा कर चलना होगा, अति व्यय करना आपके लिए आर्थिक रूप से दिक्कत पैदा कर सकता है. 

कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों के मन में प्रसन्नता आएगी, हास्य विनोद के वातावरण के बीच अपने ऑफिस का काम करते रहें. कारोबार की प्लानिंग करने के लिए आज का समय उपयुक्त है, एक बार अच्छी तरह से प्लानिंग करने  के बाद ही काम करें. विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी, जिन लोगों की प्रतियोगी परीक्षाएं निकट हैं उनके लिए आज अध्ययन किया विषय बहुत काम आएगा. घर के लिए कोई बड़ी वस्तु खरीदनी हो तो उसे ईएमआई पर ले सकते हैं, धीरे धीरे भुगतान होता रहेगा और घर पर चीज भी आ जाएगी. मसूड़ों में यदि कोई दिक्कत हो रही है तो साथ ही दांतों का भी ध्यान रखें, सुबह और रात में ब्रश अवश्य करें. दूसरों को दिखाने के चक्कर में अधिक खर्च न करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है. अपनी जेब के हिसाब से ही खर्च करें. 

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 सिचुएशन्स में घुट घुट कर जीता है कोई भी इंसान, बद से बदतर होता चला जाता है जीवन

तुला (Libra): इस राशि के लोगों को मधुर वाणी में ही बोलना चाहिए, वाणी की कटुता उनके करियर में दिक्कत पैदा कर सकती है. ऑनलाइन व्यापार करने वाले व्यापारियों को अवसर मिलेगा, उन्हें अपने सर्विसेज को और मजबूत करना होगा. शोध के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन साथक है, उनके सारे काम पूरे होंगे और उन्हें प्रसन्नता प्राप्त होगी. जीवन साथी की प्रसन्नता का ध्यान रखें, उन्हें नाराज न करें और साथ बैठ कर कभी कभी सुख दुख पूछने का प्रयास करें. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, स्थितियां विपरीत नजर आ रही हैं, लापरवाही करना घातक हो सकता है. सामाजिक दृष्टि से जिन लोगों से भी बिगड़े संबंध हों, उन संबंधों को सुधारना लाभकारी रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के लोगों को आज के दिन प्रोफेशनल रहना होगा, मन लगाकर प्रोफेशनल तरीके से काम करना होगा. व्यापारियों के लिए समय अच्छा है, अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देना होगा, प्रोडक्ट की सुंदरता महत्वपूर्ण है. युवाओं की क्रिएटिविटी ही भाग्य के द्वार खोल सकती है, जिस काम को आप क्रिएटिविटी के रूप में करते हैं हो सकता ही समाज उसे ही सम्मान दे. परिवार में बहन और मौसी में से जिस किसी की कोई दिक्कत या जरूरत हो, उसे आप पता लगा कर पूरा करें. जितनी की शरीर को आवश्यकता हो उसके आधार पर संतुलित आहार ही लें, बहुत अधिक तैलीय चीजें लेने से बचें. सहयोगी के न रहने से उनका कार्य भी आपको करना पड़ सकता है, कुल मिलाकर कार्यभार अधिक रहेगा.

धनु (Sagittarius):  इस राशि के लोग अपने ऑफिस में सेवा करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर उन्हें खुश करने का काम करें. व्यापरियों को हाथ खीच कर चलना होगा, खर्चों पर रिव्यू करना चाहिए, बहुत अधिक खरीदारी करना आज ठीक नहीं रहेगा, आर्थिक मामलों में भी सावधानी रखनी होगी अन्यथा चूना लग सकता है. विद्यार्थियों को सोचा हुआ परिणाम मिलने में संदेह है, लेकिन इससे निराश न हों और कड़ी मेहनत करें. पिता के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहिए, उनकी सलाह और आशीर्वाद आपके लिए कवच का काम करेगा. आपको सिर दर्द से बचना होगा, यदि बीपी हाई रहता है तो हो सकता है कि सिर दर्द का यही कारण हो, विशेष सावधान रहें. शराब या अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए, छवि और स्वास्थ्य दोनों ही धूमिल करेगा.

मकर (Capricorn): मकर राशि के लोगों का मूड ऑफ हो सकता है, बिना बात के किसी से विवाद होने से आपका पूरा दिन खराब कर सकता है. नया व्यवसाय शुरु किया है तो उसमें पूरी तरह से सावधानी रखें, हर बात को बारीकी से समझते हुए आगे बढ़ें ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न रहे. युवाओं को टेक्नोलॉजी से लाभ मिलेगा इसलिए अपने टेक्निकल ज्ञान को बढ़ाने के साथ ही उसका उपयोग भी करें. पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी, अतिथियों का आवागमन बना रहेगा, आतिथ्य करने का अवसर प्राप्त होगा. मां के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आने की आशंका है, इसलिए पहले से ध्यान रखने की जरूरत है ताकि गंभीर स्थिति न रहे. कानूनी कामों में बहुत सावधानी रखनी होगी, यदि पहले से मुकदमेबाजी चल रही है तो उसकी पेशबंदी ठीक से करनी चाहिए. 

कुंभ (Aquarius): इस राशि के लोगों को छोटे मुनाफे भी आर्थिक स्थितियों में राहत का काम करेंगे, नौकरी से संबंधित बिगड़े मामलों को शांति के साथ निपटाना चाहिए. व्यापार में खाद्यान्न, यांत्रिकी, दवाओं से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए शुभ है, अन्य व्यापारियों को धन के लेन देन में सावधानी बरतनी चाहिए. किसी भी कार्य में मन नहीं लगने से युवा परेशान रहेंगे, ऐसे में कुछ देर के लिए सारे काम छोड़ कर अपने पसंदीदा काम को करें. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उत्साह के साथ मनाएं, बढ़िया सजावट करें और उपहार लाकर दें. गैस्ट्रिक की समस्या के चलते परेशान हो सकते हैं, इसलिए बहुत अधिक देर तक खाली पेट न रहें और न ही बादी वाली चीजों का सेवन करें. सामाजिक कार्यों में सफलता तथा यश की प्राप्ति होगी, सामाजिक कामों में अपनी सक्रियता बनाए रखिए.

मीन (Pisces): मीन राशि के लेखन से जुड़े लोग अपनी कलम पर ध्यान दें. ऑफिस में हंसी-मजाक तो करें लेकिन  दायरे में रहकर ही करें.प्रयासों में कमी कारोबारियों को एक कदम पीछे कर सकती है, धैर्य के साथ सभी कार्यों को करने की सलाह दी जाती है. युवाओं का शत्रु पक्ष आपकी कमियों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे, इसलिए अपनी कमियों को  दूर करने के साथ ही छिपाने का प्रयास करें. बड़ी बहन या बहन तुल्य के सानिध्य में रह कर कार्य करें, घर में किसी सदस्य को राय देनी पड़ सकती है. तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी लेकिन लापरवाही करने से रोग फिर से उभर सकते हैं इसलिए पूरी तरह परहेज करें. बच्चों की संगत पर विशेष ध्यान रखें, यदि संगत बिगड़ती दिख रही है तो कुछ अंकुश लगा कर रखें और प्यार से समझाएं.

today horocope 29 july 2022 rashifal 29 july 2022 dainik rashifal 29 july 2022 aaj ka rashifal 29 july 2022 दैनिक राशिफल 29 सितंबर 2022 today love rashifal 29 july 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment