Rashifal 20 August 2022: आज शनिवार के दिन इन राशियों की सबके समक्ष बनेगी सुंदर छवि, कुछ महत्वपूर्ण परिस्थितियां आपके लिए होंगी फायदेमंद

ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी के साथ जानते हैं आज 20 अगस्त का राशिफल (Today horoscope rashifal 20 August 2022).

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Aaj ka Rashifal

आज शनिवार के दिन इन राशियों की सबके समक्ष बनेगी सुंदर छवि( Photo Credit : Social Media)

Today Horoscope 20 August 2022: आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों की आज शनिवार के दिन सबके समक्ष बनेगी सुंदर छवि, किन राशि के जातकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण परिस्थितियां होंगी फायदेमंद और सुकून और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 20 अगस्त का राशिफल.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022 Braj Mandal Mandir: ब्रज धाम के मंदिरों में दिखेगा जन्माष्टमी का जबरदस्त हुरंगा, कृष्ण जन्मोत्सव पर ऐसे होंगे आलौकिक दर्शन

मेष (Aries): मेष राशि के लिए आज का समय मिलाजुला रहेगा.  तरक्की और मान सम्मान पाने के लिए आज का दिन अच्छा है. किसी भी तरह की भावनाओं में न आएं इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है. किसी को भी उधार देने या लेने से बचें. आज का समय सोच-समझकर चलने वाला है.  मेष राशि के लोगों को आज के सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं. आपको सट्टा निवेश करने से बचना चाहिए.

वृषभ (Taurus): इन जातकों को आज सबका सहयोग मिलता दिख रहा है.  इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को नौकरी के अच्छे ऑफर मिलने के योग हैं. घर में खुशियों का माहौल रहेगा. व्यापार में कुछ चुनौतियां आएंगी लेकिन आप उनका सामना समझदारी के साथ करने में सफल रहेंगे. आज सेहत का ख्याल रखें. संतान पक्ष से आपके संबंध बेहतर होंगे. उनसे आपको कोई बड़ा सुख प्राप्त होगा.

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लोगों को आज किसी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है. इस दौरान लोगों के साथ मेलजोल से आपको खुशी मिलेगी. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना का कारण बन सकता है. खानपान में ध्यान रखें, बीमार पड़ सकते हैं. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल होगा. दूसरों को यह बताने में जल्दबाजी न करें कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं. किसी से बहस करने से बचें.

कर्क (Cancer): आज किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद विवाद पर किसी विशेषज्ञ से सलाह लें, आपको सफलता अवश्य मिल सकती है. आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा . इस समय आप अपनी सूझबूझ से सफलता प्राप्त करने में सफल होंगे. बिना बात किसी से  न उलझें. यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.  आप में से कुछ लोग पर्वतीय यात्रा पर जा सकते हैं.

सिंह (Leo): आज परिवार वालों के साथ खुशी के पल बिताएंगे.  इस राशि के जो लोग सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे. आज अपने व्यापार से जुड़ी बात किसी के साथ शेयर न करें. आज किसी दूसरे के कारण पति पत्नी में विवाद हो सकता है.  किसी बड़े का सहयोग प्राप्त होगा.  मन में राहत महसूस होगी.

कन्या (Virgo): आज का दिन कन्या राशि के लोगों के लिए चुनौतियों भरा रहेगा.  हालांकि, स्थिति धीरे धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी. आज चाहे कितनी भी मजबूरी क्यों न हो, कोई भी नकारात्मक निर्णय न लें. परिवार को समय देना बहुत जरूरी है, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.  

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022 Morpankh Rahasya: कान्हा के मुकुट पर सुशोभित मोरपंख में छिपा है रोचक रहस्य, जानें क्यों लल्ला को पसंद है मोरपंख लगाना

तुला (Libra): आज आपके परिवार में कलह बढ़ सकती है. इस संबंध में अच्छे कदम उठाने चाहिए. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तबीयत खराब हो सकती है. आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. किसी गरीब की मदद करें, दुआएं मिलेंगी. 

वृश्चिक (Scorpio): आज आपको परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा.  वृश्चिक राशि के पुस्तक विक्रेता के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने काम में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच कर लें. 

धनु (Sagittarius): धनु राशि के लोगों के लिए आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहेंगी. किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो कि सुखद रहेगी. खुशी से समय व्यतीत होगा. लोगों के सामने आपकी अच्छी छवि बनेगी. धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन कोई महत्वपूर्ण स्थिति पैदा कर रहा है. आज आप अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएंगे.

मकर (Capricorn): मकर राशि के आज फालतू के खर्चे हो सकते हैं, जिसकी वजह से परेशान रहेंगे. किसी भी काम में अनुशासित रहने की बहुत जरूरत है. दिन मध्यम दिख रहा है.  मानसिक शांति के लिए आप अपना सकारात्मक नजरिया अपनाएं. कोई शुभ समाचार मिलेगा. कुछ विरोधी आपके प्रति कुछ नकारात्मक स्थितियां पैदा करेंगे लेकिन आप उन्हें हल करने में सक्षम होंगे. आज कोई भी अनुचित काम न करें.

कुंभ (Aquarius): शनिवार को किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने की संभावना है. आप उनके साथ कहीं भी जा सकते हैं. पिता की मदद से आपका कोई जरूरी काम पूरा होगा. आज के दिन कुंभ राशि के लोग अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए योजना बना सकते हैं.  आज आप काम में काफी व्यस्त रहेंगे. आज आप कार्यस्थल पर कड़ी मेहनत करेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी.

मीन (Pisces): मीन राशि के लिए आज काफी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन आप उन्हें पूरा करने में सक्षम होंगे, बिजनेस में लाभ होगा. नौकरी में काम की तारीफ होगी.राजनीतिक मामलों में सावधान रहें. इस समय शेयर बाजार, निवेश आदि गतिविधियों में रुचि न लें.  आपका पैसा कहीं अटक सकता है इसलिए किसी से पैसा न लें और न दें.   परिवार के संबंधियों से चर्चा सकारात्मक रहेगी.

aaj ka rashifal 20 August 2022 rashifal 20 August 2022 today love rashifal 20 August 2022 zodiac signs 20 August 2022 today horocope 20 August 2022 dainik rashifal 20 August 2022 टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022
      
Advertisment