Today Horoscope 14 October 2022: आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के आज शुक्रवार के दिन शत्रु करेंगे मित्र बनने की कोशिश, किन राशि के जातकों को सेहत के प्रति बरतनी होगी सावधानी और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 14 अक्टूबर का राशिफल.
मेष (Aries)
मेष राशि के लिए दिन अच्छा रहेगा.आर्थिक स्थिति ठीक रहने वाले है. स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. संतान उदासीन रहेगी. व्यापार ठीक चलता रहेगा. लाल वस्तु पास रखें. अपनों का आशीर्वाद मिलेगा. आज के दिन अपनों का साथ मिलेगा.
वृषभ (Taurus)
आज के दिन किसी पर गुस्सा न करें. आपका गुस्सा सार्थक होगा. ये सकारात्मक ऊर्जा है। प्रेम, संतान, व्यापार बहुत अच्छा दिख रहा है. हर दृष्टिकोण से शुभ समय है. आज के दिन लाल वस्तु का दान करें.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के लोग चिंतित रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें. खर्च की अधिकता होगी लेकिन खर्च सही जगह पर होगा. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम होगी. बिजनेस में थोड़ी परेशानी हो सकती है. आज बजरंग बली की अराधना करते रहें.
कर्क (Cancer)
प्रेम-संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. व्यापार ऊंचाइयों पर जाएगा. मां की सेहत का ध्यान रखें. आज का दिन शुभ समय, शुभ संकेत, सुकून वाला समय है. लाल वस्तु पास रखें. कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है.
सिंह (Leo)
दिन मध्यम दिख रहा है. बिजनेस सफलता की ओर जाएगा.कोर्ट-कचहरी में आपकी सुनी जाएगी, यानी फैसले आपके पक्ष में हो सकते हैं. बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा. ऑफिस में अधिकारी आज आपसे प्रसन्न होंगे. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सब अच्छा दिख रहा है.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. आज भाग्य साथ देगा. धर्म-कर्म में मन लगा रहेगा. किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे. व्यापार बहुत अच्छा है. आज लाल वस्तु का दान करें. भाग्यवश कुछ काम बनेगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.
तुला (Libra)
आज परिस्थितियां प्रतिकूल दिखाई दे रही हैं. सेहत के मामले में थोड़ा बचकर पार करें. छात्रों के लिए दिन ठीक रहने वाला है. प्रेम, व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार मध्यम के बाद भी आगे बढ़ेगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. शनिदेव की अराधना करते रहें. सेहत का ध्यान रखें.
वृश्चिक (Scorpio)
इन जातकों को व्यापार में आशातीत सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. प्रेम की स्थिति अच्छी दिख रही है. संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम दिख रही है. पीली वस्तु पास रखें.
धनु (Sagittarius)
शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे. ननिहाल पक्ष से अच्छे समाचार की उम्मीद है. आज के दिन स्वास्थ्य नरम-गरम है. प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी है. मां काली की अराधना करते रहें. कहीं बाहर जाने का योग बन रहा है.
मकर (Capricorn)
आज का दिन मध्यम रहेगा. कवियों के लिए अच्छा समय है. जो लोग सेना में काम करते हैं. सेहत नरम-गरम, प्रेम-संतान मध्यम है. कहीं पर निवेश करने से पहले सोच-विचार करें. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. मकर राशि को धन हानि हो सकती है.
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातक आज शॉपिंग करने जा सकते हैं. मां की सेहत का ध्यान ऱखे, खासकर दमा के मरीज हो तो ज्यादा. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा. प्रेम, संतान, व्यापार बहुत अच्छा दिख रहा है. बजरंग बली की अराधना करते रहें.
मीन (Pisces)
व्यवसायिक ऊर्जा बढ़ी रहेगी। नए व्यवसाय की शुरुआत हो सकती है. पुराना व्यवसाय भी फलेगा-फूलेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान, व्यापार बहुत अच्छा दिखाई पड़ रहा है. सेहत पर ध्यान दें.प्रेम, संतान, व्यापार बहुत अच्छा दिख रहा है. गरीबों की मदद करें.