Advertisment

Aaj Ka Rashifal: प्यार, इश्क और मोहब्बत में किस्मत कितना देगी आपका साथ, जानिए आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज आप प्यार के मामले में कितने लक्की हैं. आज पार्टनर को तोहफा दें या उसके गुस्से से बचकर रहें... राशिवर जानें अपने जीवनसाथी के साथ दिनभर कैसा रहने वाला है आपका रिश्ता.

author-image
Inna Khosla
New Update
today horoscope on love and relationship 19th July 2023

19th July 2023 Horoscope( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Aaj Ka Rashifal: ग्रहों का असर हमारी राशि पर भी पड़ता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं या प्यार का इज़हार करने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा संभलकर आज का राशिफल पहले पढ़ लें. प्यार, इश्क मोहब्बत के मामले में किस्मत आपका साथ दे ये बेहद जरूरी है. अगर आप अपनी राशि के हिसाब से अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलती है. अपनी ज़िंदगी में कुछ भी अच्छा करने के लिए ये बेहद जरूरी होता है कि किस्तम भी आपका साथ दे. अगर आपको सितारे आपके फेवर में हैं तो आपका दिन शुभ जाता है और अगर आपके सितारे आज आपका साथ ना दे रहे हों या कम दे रहे हों तो आपको आज क्या उपाय करने हैं ये सब हम आपको बता रहे हैं. आज के राशिफल के साथ उपाय, शुभ रंग, शुभ अंक और भाग्य मीटर पर किस्मत आपका कितना साथ दे रही है सब जानिए. 

1. मेष राशि
आज प्यार के मामले में आपकी किस्मत आपके साथ है आज आप पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. अगर आप उनसे किसी पुरानी बात पर सफाई लेना या देना चाहते हैं तो आज शांति से उस पर बात भी कर सकते हैं.

उपाय- पिंक कलर के कपड़े पहनें 
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - पिंक
लक मीटर - 9

2. वृष राशि
आज आप अपने पार्टनर से झगड़ा करने से बचें. अगर पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा है तो उसे भी आज सुलझा लें. नहीं तो आप इस झगड़े में फंसते ही चले जाएंगे जिस वजह से आपका तनाव भी बढ़ेगा.

उपाय- लाल फुल लेकर भगवान की पूजा करें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - गोल्डन
लक मीटर- 9

3. मिथुन राशि 
आज का दिन आपके दिन सरप्राइज़ लेकर आया है. आपका पार्टनर आपसे कुछ ऐसी बात कर सकता है जिसकी आपको उम्मीद ही ना हो. अगर आप अपनी लव लाइफ को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज के दिन आप पार्टनर की पसंद का खाना बनाएं या उसे बाहर डिनर पर ले जाएं.   

उपाय - गाय को हरा चारा खिलाएं
शुभ अंक -5
शुभ रंग - दार्क ब्लू
लक मीटर- 9

4. कर्क राशि 
काफी समय से अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कहीं घूमने नहीं जा पा रहे तो आज ही जाएं. आपके रिश्ते में आ रहा मनमुटाव या दूरियां कम करने का ये अच्छा समय है. अपने पार्टनर के साथ आज ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं

उपाय - हाथ में चांदी का कुछ सामान पहनें या जेब में चांदी का सिक्का रखें
शुभ अंक- 4
शुभ रंग - ऑरेंज
लक मीटर- 9

5. सिंह राशि
आज का दिन चमक और प्रगति का है. तो आपके रिश्ते की मिठास अगर कुछ कम होती जा रही है तो आज ही आप उसे बेहतर करने के लिए अपने पार्टनर की पसंद का कुछ भी काम करें. अगर आज आप पुरानी बातें छोड़ आगे बढ़ते हैं तो आपका रिश्ता और भी अच्छा होता जाएगा

उपाय - माथे पर चंदन का टीका लगाएं
शुभ अंक- 6
शुभ रंग - कोई भी पेस्टल कलर 
लक मीटर - 9

6. कन्या राशि
काम से समय निकालकर आज आप अपने पार्टनर के साथ बैठें और उसके दिल की बातें सुनें. हो सकता है कि कोई बहुत बड़ी बात काफी समय से वो अपने दिल में रखकर चल रहा हो लेकिन आज वो आपसे सारी बातें शेयर कर सकता या सकती है. 

उपाय - चमेली के फूल घर में रखें. इसकी खुशबू आपके रिश्ते को और भी खूबसूरत बना देगी
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- बैंगनी रंग
लक मीटर - 9

7.तुला राशि
तनाव आपके रिश्ते में पिछले काफी समय से अगर बना हुआ है तो आप आज झगड़े से बचें. मनमुटाव से बेहतर है कि चुप रहें. अगर आप अपने पार्टनर को स्पेस देंगे तो वो खुद आकर ही आपसे बात करेगा और अपने दिल की बात कहेगा

उपाय- घर में किसी भी तरह की खूशबू बना रखें
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- ब्लैक या ग्रे
लक मीटर- 7

8. वृश्चिक राशि
जीवनसाथी को आज थैक्यू जरूर बोलें. आपकी लाइफ में आए बदलाव और आने वाले बड़े बदलावों के लिए आपके पार्टनर का साथ जरुरी है. उसके दिल से निकली दुआ आपके कई काम बना सकती है. पार्टनर को खुश करने के लिए आप आज उसकी पसंद के कपड़े पहनें.

उपाय- किसी गरीब को आटा दान करें
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- पीला
लक मीटर- 8

9. धनु राशि 
अगर आपका रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा तो आज आपके लिए एक और मौका है कि आप अपने पार्टनर से वो सारी पुरानी बातें करें जिसे आप दोनों ने खुशी से जिया है. कई बार पुराने दिनों की यादें आपके आने वाले दिन को बेहतर बना देती हैं. हो सके तो किसी पुरानी जगह पर घूम कर आएं

उपाय - अपने पार्टनर को आज गोल्ड या सुनहरे रंग का कुछ गिफ्ट करें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - हरा
लक मीटर- 9

10. मकर राशि 
पिछले कुछ समय से रिश्ता अगर चुनौतियोंपूर्ण रहा है तो आज से राहत मिलनी शुरु हो जाएगी. आप दोनों साथ में बैठकर बात करें. तालमेल बनाकर अगर आप आगे का फैसला लेंगे तो ना सिर्फ चुनौतियां दूर होंगी बल्कि आने वाला समय आपके लिए खुशियों से भरा होगा

उपाय- मंदिर में कुछ मीठा बनाकर दान करें
शुभ अंक - 7
शुभ रंग- सिल्वर कलर 
लक मीटर- 7

11. कुंभ राशि 
सुबह-सुबह अपने पार्टनर के साथ दिन की शुरुआत कुछ मीठा खाकर करें. अगर आप आज दिन में अपने पार्टनर के लिए कुछ मीठा बनाते हैं या कुछ मीठा लेकर घर जाते हैं तो इससे आपके रिश्ते की मिठास भी बढ़ेगी

उपाय- सिल्वर कलर की कोई भी चीज़ गिफ्ट करें. 
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- लाइट ब्लू
लक मीटर - 9

12. मीन राशि
आज केयर की जरुरत है. अगर आप अपने पार्टनर पर पिछले काफी समय से ध्यान नहीं दे पा रहे तो आज आप उसे ये बात जरुर बताएं कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं. कई बार प्यार जताना जरुरी होती है. आज का दिन आपको अपने प्यार का ज्यादा से ज्यादा इज़हार करना चाहिए

उपाय- लाल गुलाब घर में रखें
शुभ अंक - 3
शुभ रंग- व्हाइट
लक मीटर - 9

Source : News Nation Bureau

horoscope Aaj Ka Rashifal Astrology Today Horoscope In Hindi 19 July rashifal
Advertisment
Advertisment
Advertisment