Advertisment

Horoscope, 5 July: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़िए 5 जुलाई का राशिफल

जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Horoscope, 5 July: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़िए 5 जुलाई का राशिफल
Advertisment

5 जुलाई का राशिफल: जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 5 जुलाई का राशिफल.

मेष राशि

1-वद्वि से धन कमाएंगे.
2- वाणी पर नियंत्रण रखें.
3- आज धन लाभ होगा.
4- चारों तरफ से व्यापार में लाभ होगा.
5- वहरी क्षेत्र से धन लाभ होगा.

सावधानी- वाणी पर नियंत्रण रखें, अज्ञात व्यक्ति से व्यापार न करें.

उपाय- श्री हनुमानजी की आराधना करें.11 लाल रंग के पुष्प श्री हनुमानजी जी को अर्पित करें.
शुभ अंक है 9
शुभ रंग गोल्डेन.
लक मीटर 7

यह भी पढ़ें: हनुमान जी ने क्योंं धारण किया था पंचमुखी अवतार, जानें क्या है इसका महत्व और पूजा विधि

वृष राशि

1- आत्मबल से धन कमाएंगे.
2- चतुर्दिक क्षेत्र से लाभ.
3- वाहन लाभ.
4- भाग्य से व्यापार होगा.
5- अन्य बाहरी क्षेत्र से लाभ होगा.

सावधानी- खर्च पर नियंत्रण रखें. वाहन तेज न चलावें. अपने को चैनलाईज करें.

शुभ अंक -2

शुभ रंग -सफेद

लक मीटर -8

मिथुन राशि

1- ढ़ेर सारे मौकों का लाभ मिलेगा.

2-सलाह से धन कमाएंगे.

3- आर्थिक क्षेत्र से बड़ा लाभ मिलेगा.

4- आय के स्रोत वढ़ेगें.

5- नेत्र पीड़ा से सावधानी वरतें.

सावधानी- उतावलेपन में कार्य न करें. बड़ों की बात मानें. गुस्से पर नियंत्रण रखें.

लकी अंक-2

लकी रंग -हरा

लक मीटर -9

कर्क राशि

1-मन उद्दीग्न रहेगा.

2-एकाग्र होकर अपने कार्य में ध्यान दें.

3-पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी.

4 संतान सुख मिलने का प्रवल योग है.

सावधानी-निगेटिव विचार मन में न लाएं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

लकी अंक -3
लकी रंग -पीला

लक मीटर -7

सिंह राशि

1- पराक्रम से सफलता मिलेगी.

2- संतान से मन प्रसन्न रहेगा.

3-न्यायालय से विजय.

4- आय से ज्यादे वय.

सावधानी- रोग एवं शत्रु को हल्के में न लें. मध्यम मार्ग अपनावें. सिन्सीयर बनें.

आज का लकी अंक -1

लकी रंग -लाल

लक मीटर -7

कन्या राशि

1-आय के संसाधन बढ़ेंगे.

2- व्यपार बढ़ेगा.

3- पिता एवं ससुराल से धन लाभ.

4- संतान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा.

सावधानी- हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें. कलह एवं विवाद से बचें.

आज का लकी अंक -6

लकी रंग- सी ग्रीन

लक मीटर-6

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में माता का है एक मंदिर, जहां मुसलमान भी झुकाते हैं सिर

तुला

1. संतुलित व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा.

2. धन लाभ होगा.
3 यात्रा होगी.
भाग्य आपका साथ देगा.

सावधानी- आलस्य का परित्याग करें. परिवार को समय दें.

उपाय- लकी अंक 2

लकी कलर नीला
लक मीटर 8

 वृश्चिक
1. कटु भाषा का प्रयोग न करे। वाणी पर नियंत्रण रखें.
2. परिवार में शुभ कार्य होगा.
3. पदोन्नति की प्रवल योग है.
4. भाग्य से सारा कार्य सम्पन्न होगा.

सावधानी-  सवास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. पत्नी का सहयोग करें. विवादों में उलझे नहीं.

आपका लकी अंक 8
लकी रंग पिंक
लक मीटर है 8

धनु राशि

आत्म विस्वास विजय श्री मिलेगा.
धन धान्य में वृद्धि होगा.
नेत्र पीड़ा हो सकती है.
कोर्ट से विजय श्री मिलेगा.
संतान लाभ होगा.

सावधानी - कड़वी बात न करें, वाणी पर नियंत्रण रखें.

लकी अंक 5
लकी रंग पीला
लक मीटर 6

मकर
1. अग्रेसन में न रहें. यह स्वभाव आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
2. पत्नी की स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
3. ख़र्च से मन उद्विग्न रहेगा.

सावधानी - व्यय पर नियंत्रण रखें. गुस्से पर नियंत्रण रखें. 

लकी अंक 9
लकी रंग वउन
लक मीटर 6

 कुंभ 
1. पराक्रम से लाभ होगा.
2. व्यापार में वृद्धि

सावधानी-   रोग एवं शत्रु से सावधानी बरतें. साझेदारी में व्यापार करने से परहेज करें.
लकी अंक 7
लकी रंग सफेद
लक मीटर 8

मीन
1.धन धान्य में वृद्धि का योग है.
2. परिवार में शुभकार्य
3. परिश्रम से लाभ होगा.
4. संतान लाभ होगा.
5. सुख के संसाधन में वृद्धि का योग है.

सावधानी -संतान एवं परिवार के तरफ ध्यान दें. ख़र्चे पर नियंत्रण करें. सवास्थ्य पर ध्यान दें.
लकी अंक 3
लकी कलर केसरिया
लक मीटर 8
हरे कृष्ण

Source : News Nation Bureau

horoscope today today horoscope Aaj Ka Rashifal Astrology भविष्यवाणी daily horoscope in hindi राशिफल आज का राशिफल 5 July Rashifal राशि डांस दीवाने 4
Advertisment
Advertisment
Advertisment